18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में जैसे-तैसे पड़ी थी दवा, नहीं था इंजेक्शन डस्पिोजल (उमा 1)

ओपीडी में जैसे-तैसे पड़ी थी दवा, नहीं था इंजेक्शन डिस्पोजल (उमा 1) फ्लैग- एमजीएम. वीडियोग्राफी के साथ एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच- डॉक्टरों, नर्स व प्रेस से बनायी दूरी- एक रूम में दो बोर्ड देख भड़की टीम, सदस्य बोर्ड नोचा – डॉक्टर, नर्स व मरीज के परिजनों को वार्ड से हटाया- तीन […]

ओपीडी में जैसे-तैसे पड़ी थी दवा, नहीं था इंजेक्शन डिस्पोजल (उमा 1) फ्लैग- एमजीएम. वीडियोग्राफी के साथ एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच- डॉक्टरों, नर्स व प्रेस से बनायी दूरी- एक रूम में दो बोर्ड देख भड़की टीम, सदस्य बोर्ड नोचा – डॉक्टर, नर्स व मरीज के परिजनों को वार्ड से हटाया- तीन सदस्यों की टीम कर रही है जांच – अस्पताल में रखे सभी सामान हो गये हैं पुराने – टीम के सदस्य खोज रहे थे डिजास्टर ट्रॉली – पिछली बार की कमियों में नहीं हुआ ज्यादा बदलाव – सभी विभाग के रजिस्टर व रजिस्ट्रेशन विभाग देखा – शुक्रवार को भी टीम करेगी अस्पताल व कॉलेज की जांच – समय पर खुला ओपीडी, डॉक्टर थे मौजूद- अस्पताल में साफ-सफाई की थी व्यवस्थासंवाददाता, जमशेदपुर एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में मौजूद संसाधन, प्रबंधन और सुविधाओं का निरीक्षण किया. टीम ने वस्तुस्थिति की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी़ इस दौरान अस्पताल में कई खामियां मिलीं. ओपीडी के दवाखाना में जैसे-तैसे दवा रखा देख टीम के सदस्यों ने दवा को बेहतर तरीके से रखने की हिदायत दी. वहीं मरीजों को इंजेक्शन लगाने की जगह इंजेक्शन डिस्पोजल नहीं पाकर फटकार लगायी. अस्पताल में मौजूद ज्यादातर मशीनें पुरानी पायी गयी. टीम के सदस्यों ने अस्पताल के वार्ड से डॉक्टर, नर्स व स्टाफ को बाहर कर मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं मौजूद संसाधन व प्रबंधन को देखा. टीम ने सभी विभागों के डॉक्टर, स्टाफ व मरीजों के रजिस्टर, संसाधन, बेड की संख्या, मरीजों की संख्या, डॉक्टर व स्टाफ की संख्या, ऑपरेशन थियेटर की संख्या की जांच की. टीम ने ऑर्थो व सर्जरी विभाग में लगे इस्टेलाइजर की जानकारी ली. इसकी रिसीविंग प्वाइंट के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन स्टाफ इसके बारे में नहीं बता सके. कॉलेज में जरूरी संसाधन की ली जानकारीएमसीआइ की टीम ने अस्पताल के बाद कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान एमसीआइ के अनुरूप किस चीज की जरूरत है. वह उपलब्ध है या नहीं, लाइब्रेरी, रिचर्स सेंटर, स्टडी रूम, हॉस्टल सही है या नहीं, स्टाफ व डॉक्टरों की स्थिति की जानकारी ली. कॉलेज के उपकरण की स्थिति के संबंध में पूछताछ की. डॉक्टरों के कागजात की हुई जांचटीम ने मेडिकल कॉलेज में अस्पताल व कॉलेज के सभी जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के कागजात की जांच की. इसके लिए सभी जूनियर डॉक्टरों को कॉलेज में बुलाया गया था. प्रेस वालों से उलझे टीम के सदस्यएमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एमसीआइ की टीम ने प्रेस फाेटोग्राफर व रिपोर्टर से उलझ गये़ उन्हें अस्पताल से बाहर जाने को कहा. टीम ने किया निरीक्षण ओपीडी का आर्थो, सर्जरी, मेडिकल वार्ड, गायनिक, इमरजेंसी, सभी ऑपरेशन थियेटर, मेडिकल, सर्जरी वार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें