पुन: परीक्षा में शामिल करने की मांग पर प्रोफेसर इंचार्ज से मिली छात्राएं (फोटो : हैरी.)मामला : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज कावरीय संवाददाता, जमशेदपुरफिर से परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कुछ छात्राओं ने कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ किश्वर आरा व परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजलि से मुलाकात की. सभी सत्र 2009-12 व 2010-13 की बीए व बीकॉम की छात्राएं थीं. उन्होंने बताया कि उनमें किसी का सेकेंड, तो किसी का थर्ड व अन्य सेमेस्टर क्लीयर नहीं है. अब संबंधित सेमेस्टर की उन्होंने दोबारा परीक्षा दी, लेकिन उत्तीर्ण नहीं हो सकीं. अब उन्हें पुन: संबंधित सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस कारण उनका अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट भी लंबित है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार इन छात्राओं के लिए 2015 तक सभी सेमेस्टर क्लीयर करने का अवसर प्रदान किया गया. प्रावधानों के मुताबिक अब इन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा इन दिनों छुट्टी पर हैं. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ किश्वर आरा ने बताया कि फिलहाल वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकतीं. उन्होंने छात्राओं को प्रभारी प्राचार्या के छुट्टी से लौटने तक इंतजार करने की बात कही. छात्राओं ने झारखंड छात्र मोरचा के मो सरफराज के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक व प्रोफेसर इंचार्ज से मुलाकात की.
Advertisement
पुन: परीक्षा में शामिल करने की मांग पर प्रोफेसर इंचार्ज से मिली छात्राएं (फोटो : हैरी.)
पुन: परीक्षा में शामिल करने की मांग पर प्रोफेसर इंचार्ज से मिली छात्राएं (फोटो : हैरी.)मामला : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज कावरीय संवाददाता, जमशेदपुरफिर से परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कुछ छात्राओं ने कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ किश्वर आरा व परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजलि से मुलाकात की. सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement