27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओल्ड पुरुलिया रोड के रिहायशी एरिया में कचड़ा डंपिंग, हैरी 3

आेल्ड पुरुलिया राेड के रिहायशी एरिया में कचड़ा डंपिंग, हैरी 3 फ्लैग ::: कचड़ा डंपिंग कर लगायी जा रही है आग, सरकारी जमीन घेरने की कवायद जाेराें परउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगाे अक्षेस द्वारा आेल्ड पुरुलिया राेड बिजली सब स्टेशन के पास पूरे क्षेत्र का कचड़ा लाकर डंप किया जा रहा है. जिसे किसी स्थानीय व्यक्ति […]

आेल्ड पुरुलिया राेड के रिहायशी एरिया में कचड़ा डंपिंग, हैरी 3 फ्लैग ::: कचड़ा डंपिंग कर लगायी जा रही है आग, सरकारी जमीन घेरने की कवायद जाेराें परउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगाे अक्षेस द्वारा आेल्ड पुरुलिया राेड बिजली सब स्टेशन के पास पूरे क्षेत्र का कचड़ा लाकर डंप किया जा रहा है. जिसे किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा रात में जला दिया जा रहा है. ऐसे में जले हुए कचड़े और प्लास्टिक की सड़ांध से इलाकाई लाेगाें का जीना दूभर हाे रहा है. कचड़ा फेंके जानेवाले स्थल के पास ही बिजली विभाग कार्यालय भी है, जहां बिल जमा कराने के लिए सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है. लाेगाें के लिए वहां खड़े हाेना मुश्किल हाे रहा है. बताया जाता है कि कचरा उठानेवाले ठेकेदार द्वारा आेल्ड पुरुलिया राेड स्थित एक सरकारी जमीन काे स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर कब्जा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त जमीन पर जब ठेकेदार द्वारा कचरा फेंकवा दिया जाता है ताे जमीन कब्जा करनेवाले व्यक्ति द्वारा जेसीबी लगाकर कचड़ा काे समतलीकरण किया जाता है. कचड़ा में आग लगाकर क्षेत्र में सड़ांध पैदा किये जाने की शिकायत थाना से भी की गयी. एक दिन क्षेत्रीय लोगों ने टाइगर माेबाइल के जवानों को रुकवाकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वहां पानी डलवा कर आग काे बुझा दिया गया. बिजली विभाग कर्मचारियाें ने भी अक्षेस से शिकायत की है कि यहां कचड़ा नहीं गिराया जाये, लेकिन काेई असर नहीं दिख रहा है. अब लोगों ने मामले की शिकायत मंत्री सरयू राय से करने को फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें