23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा केंद्रों में नहीं मिल रही क्वालिटी की दाल

सुविधा केंद्रों में नहीं मिल रही क्वालिटी की दाल- मध्यम गुणवत्ता की दाल मिलने से नहीं पहुंच रहे ग्राहक- दिनभर मेें 10 से 20 किलो ही बिक रही दाल संवाददाता, जमशेदपुरदाल की कीमत में भारी उछाल के बाद लोगों को राहत देने के लिए खोले गये जन सुविधा केंद्र को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. […]

सुविधा केंद्रों में नहीं मिल रही क्वालिटी की दाल- मध्यम गुणवत्ता की दाल मिलने से नहीं पहुंच रहे ग्राहक- दिनभर मेें 10 से 20 किलो ही बिक रही दाल संवाददाता, जमशेदपुरदाल की कीमत में भारी उछाल के बाद लोगों को राहत देने के लिए खोले गये जन सुविधा केंद्र को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. इन केंद्रों में 145 रुपये में अरहर दाल मिल रहे हैं, जबकि बाजार में इसकी कीमत 160 से 165 तक है. इस संबंध में ग्राहकों ने बताया कि सुविधा केंद्र में मिल रहा अरहर दाल की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. इसमें मिलावट भी है. इस कारण लोग सुविधा केंद्र से दाल नहीं खरीद रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक सुविधा केंद्र के दुकानदार ने बताया कि 145 रुपये में मध्यम क्वालिटी का दाल ही मिलेगा. कदमा स्थित मेसर्स सूरजमल पूरनमल के प्रोपराइटर विष्णु अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान में दो दिनों में मात्र 20 किलो दाल बिका है. वहीं गोलमुरी में मेसर्स पवन स्टोर के प्रोपराइटर शंकर अग्रवाल ने कहा कि दाल को लेकर ग्राहकों में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. अन्य दुकानों की यही स्थिति है. साकची में मेसर्स दीपक एजेंसी के प्रोपराइटर दीपक सिंह ने बताया कि तीन दिनों मात्र 70 किलो दाल बिका है. मंडी से आठ पैकेट (240 किलो) दाल मंगाया है. केंद्र संचालकों ने नहीं लगाया है बैनर जन सुविधा केंद्र के संचालक भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. गोलमुरी के एक केंद्र को छोड़कर शहर के किसी केंद्र में बुधवार को बैनर लगा नहीं पाया गया. बुधवार को भी कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारियों ने जन सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया. टीम ने दाल की क्वालिटी, बिक्री दर आदि की जांच की. वहीं लोगों से दाल के बारे में पूछताछ की. मंगलवार को मिली चेतावनी के बावजूद बुधवार को अधिकतर सुविधा केंद्रों में बैनर नहीं लगा था. टीम ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बैनर लगाने को कहा. मंडी से अन्य रिटेलरों को बेची जा रहा दालप्रशासन व व्यापारियों के सहयोग से खोले 12 केंद्रों के अलावा अन्य रिटलरों को 140 रुपये की दर से मंडी से दाल बेची जा रही है, ताकि आम ग्राहकों को दाल मिलने में असुविधा ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें