18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी गये जेल (दुबे जी)

नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी गये जेल (दुबे जी)-टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर की थी एक लाख रुपये की ठगी- गिरफ्तार तीनों के पास से कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक जब्त – मामले का चौथा आरोपी राकेश की तलाश में हो रही छापेमारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी में […]

नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी गये जेल (दुबे जी)-टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर की थी एक लाख रुपये की ठगी- गिरफ्तार तीनों के पास से कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक जब्त – मामले का चौथा आरोपी राकेश की तलाश में हो रही छापेमारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर मिरजापुर (यूपी) के धैर्य कुमार से एक लाख ठगी मामले में रवि कुमार भारद्वाज (औरंगाबाद), चांद उर्फ मुसर्रफ अंसारी (धातकीडीह) और छोटू उर्फ हसीम (चांडिल) को बुधवार को जेल भेज दिया गया. इस मामले में राकेश उर्फ प्रणय कुमार की तलाश की जा रही है. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्हों‍ने बताया कि गिरफ्तार तीनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, चांद के पास से छह पुलिस सत्यापन पत्र व आधार कार्ड तथा छोटू के पास से 19 लोगों का बैंक ऑफ इंडिया का खाता (बिष्टुपुर मेन ब्रांच का), मोबाइल फोन जब्त किया है. उन्होंंने कहा कि राकेश ने कंपनी का डायरेक्टर बताकर धैर्य कुमार से इंटरव्यू लिया था. मनोज कंसल्टेंसी के नाम से राकेश समेत उक्त सभी ने धैर्य कुमार से संपर्क साधा था. एक लाख रुपये लेने के बाद शेष 50 हजार रुपये के लिए मोबाइल पर तीनों संपर्क पर थे. मालूम हो कि इस मामले में धैर्य के पिता बसंत लाल के बयान पर उक्त सभी के खिलाफ गोलमुरी थाने में मामला दर्ज किया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें