33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दी टस्किो टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में बीके दुबे जीते

दी टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में बीके दुबे जीतेजमशेदपुर : दी टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के मंगलवार को हुए चुनाव में बीके दुबे वाइस चेयरमैन के पद पर निर्वाचित घोषित हुए है. कांटे के संघर्ष के बाद सोसाइटी के वाइस चेयरमैन के पद पर बीके दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी […]

दी टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में बीके दुबे जीतेजमशेदपुर : दी टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के मंगलवार को हुए चुनाव में बीके दुबे वाइस चेयरमैन के पद पर निर्वाचित घोषित हुए है. कांटे के संघर्ष के बाद सोसाइटी के वाइस चेयरमैन के पद पर बीके दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वाइपी सिंह को कुल 17 मतों से पराजित कर दिया. इसमें मोबिन खान भी चुनाव लड़ रहे थे, जिनको सिर्फ 28 मत ही प्राप्त हुए. इस सोसाइटी में चेयरमैन मैनेजमेंट की ओर से नामित अधिकारी ही होते है. इस सोसाइटी में कुल 1022 सदस्य है, जिनको वोट डालना था, लेकिन उसके बदले कुल 769 लोगों ने कमेटी मेंबर और वाइस चेयरमैन के लिए अपना मतदान किया. मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आयामतदान करने के लिए लोगों को काफी उत्साह नजर आया. इस दौरान लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. हालात यह था कि शाम पांच बजे तक वोटिंग होना था, लेकिन दोपहर दो बजे तक ही 60 फीसदी मतदान हो चुका था. प्रत्याशियों ने की कड़ी मेहनतप्रत्याशियों द्वारा कड़ी मेहनत की गयी. 1022 सदस्यों को जोड़ने और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सारे लोगों ने काफी प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षा के भी काफी इंतजाम किये गये थे. सोसाइटी के सदस्यों का ख्याल रखेंगे : दुबेबीके दुबे ने बताया कि सोसाइटी के सदस्यों ने गहरी आस्था जतायी है. यह खुशी की बात है. सदस्यों का पूरा ख्याल रखा जायेगा और निश्चित तौर पर सोसाइटी को आगे ले जाया जायेगा. वाइस चेयरमैन -पद 1-प्रत्याशी 3बीके दुबे-370 (जीते)मोबिन खान-28वाइपी सिंह-353वोट रिजेक्ट-16कुल मत पड़े-769 (1022 कुल वोटर है)कमेटी मेंबर-कुल 9 पद-कुल 20 प्रत्याशीएके पांडेय-364 (जीते)एके राय-381 (जीते)एके सिंह-296 (जीते)अब्दुल खालिक-अर्जुन लाल-अशोक कुमार-बिनोद कुमार शर्मा-303 (जीते)सीडीएस कृष्णन-389 (जीते)सीएस प्रधान-जीपी जायसवाल-364 (जीते)एमके सिंह-मनीष कुमार दुबे-318 (जीते)मोहम्मद ए रहमान-पीके बनर्जी-323 (जीते)आरके शुक्ला-रुपु भगत-एसडी सिंह-श्रीकांत देव-298 (जीते)एसके मोहंती-एसआर सिन्हा-वोट रिजेक्ट-13कुल मत पड़े-769 (1022 कुल वोटर है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें