टिनप्लेट में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार- मामला : यूपी के युवक को टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने का – युवक के पिता ने गोलमुरी थाने में दर्ज कराया था मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर मिरजापुर (यूपी) के धैर्य कुमार से एक लाख रुपये ठगी मामले में गोलमुरी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में अन्नामलाई विवि से मैकेनिकल इंजीनियर करने वाले रवि कुमार भारद्वाज (औरंगाबाद), चांद व मनोज शामिल है. तीनों मानगो के एक किराये के मकान में रहते थे. वहीं कंपनी का निदेशक बनकर धैर्य का इंटरव्यू लेने वाला राजेश उर्फ प्रणय भागकर दिल्ली चला गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. राजेश आरवीएस इंजीनियिरंग कॉलेज से उत्तीर्ण है. वह जहानाबाद का रहने वाला है. मालूम हो कि बसंत लाल के बेटे धैर्य कुमार से टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी लगाने के लिए एक लाख रुपये की ठगी की गयी. बसंत लाल के बयान पर गोलमुरी थाना में राजेश कुमार सिंह, चांद, राकेश, मनोज, छोटू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक 19 सितंबर को धैर्य कुमार को कंपनी गेट पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. उसे कंपनी के अंदर किसी जगह इंटरव्यू कराया गया. धैर्य को बताया कि तीन लोगों ने इंटरव्यू दिया है, जो 1.50 लाख रुपये देगा उसकी नियुक्ति की जायेगी. इसपर धैर्य व उसके पिता बसंत लाल तैयार हो गये. 3 अक्तूबर को एक लाख रुपये दिये गये थे. बाद में बसंत लाल को संदेह हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टिनप्लेट में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार
टिनप्लेट में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार- मामला : यूपी के युवक को टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने का – युवक के पिता ने गोलमुरी थाने में दर्ज कराया था मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर की नौकरी दिलाने के नाम पर मिरजापुर (यूपी) के धैर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement