सोनिया सामंत समेत 87 ने किया नामांकन (उमा-6)पंचायत चुनाव : मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा में नामांकन का दूसरा दिन (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत सहित जिले के तीन प्रखंडों में अलग-अलग पदों पर कुल 87 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. प्रथम चरण में जिले के मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा प्रखंड में चुनाव होना है. निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत ने मुसाबनी (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19) से जिला परिषद सदस्य पद पर नामांकन किया. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी व्यवस्था बाल किशुन मुंडा (एडीएम विधि) के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया. प्रस्तावक के तौर पर सोमवारी महाली, हामू महाली मौजूद थे. पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन अलग- अलग पदों पर 13 लोगों ने नामांकन किया था. किस प्रखंड में कितना नामांकन मुसाबनी कुल नामांकन : 46जिला परिषद : 01मुखिया : 11पंचायत समिति सदस्य : 11वार्ड मेंबर : 23डुमरिया कुल नामांकन : 17जिला परिषद : 00मुखिया : 05पंचायत समिति सदस्य : 02वार्ड मेंबर : 10गुड़ाबांधा कुल नामांकन : 24जिला परिषद सदस्य :00मुखिया : 06पंचायत समिति सदस्य : 04वार्ड मेंबर :14जिप के लिए एक नामांकन, सात ने खरीदा फॉर्म जिला परिषद सदस्य के लिए मुसाबनी से सोनिया सामंत ने नामांकन किया, वहीं सात प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. प्रथम चरण के तीन प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद पर अब तक 25 प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीद चुके हैं. इन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फॉर्म मुसाबनी : कड़िया हांसदा, बुद्धेश्वर मुर्मू डुमरिया : भगत हांसदा, भगत बास्के, लखन चंद्र मार्डी, चैतन मुर्मू गुड़ाबांधा : कौशल्या मुर्मू
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनिया सामंत समेत 87 ने किया नामांकन (उमा-6)
सोनिया सामंत समेत 87 ने किया नामांकन (उमा-6)पंचायत चुनाव : मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा में नामांकन का दूसरा दिन (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वतमान जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत सहित जिले के तीन प्रखंडों में अलग-अलग पदों पर कुल 87 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement