जमशेदपुर: स्कूटी से घर लौट रही युवती को धक्का देकर गिराने के बाद बाइक पर सवार दो युवक उसका बैग लेकर फरार हो गये. घटना टेल्को स्थित ट्रक पार्क के पास की है. टेल्को के खड़ंगाझार शिव मंदिर के समीप रहने वाली नीलू कुमारी ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करायी है.
दर्ज मामले के मुताबिक घटना के दिन नीलू आजाद मार्केट से अपने घर लौट रही थी. ट्रक पार्क के पास पीछे से एक बाइक से दो युवक आये. उन्होंने नीलू की स्कूटी पर जोर से लात मारी. इस कारण नीलू स्कूटी समेत गिर गयी. इसके बाद युवक स्कूटी पर टंगा उसका बैग लेकर फरार हो गये. कुछ दूर जाने पर बैग से मोबाइल फोन निकाल कर बैग फेंक दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गये.