जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आम आदमी बीमा योजना को ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने की योजना बनायी है. इस का लाभ बीपीएल परिवार और सरकार द्वारा तय किये गये 48 स्वयं समूह को ही प्रदान किया जाना है. शुक्रवार को साकची स्थित एक होटल में राज्य स्तरीय नोडल एजेंट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएलसी एससी पाठक ने कहा कि निगम को इस योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर तक अभियान चलाया जाना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि ईस्ट जोन के आरएम गिरिश कुमार ने कहा कि सभी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर क्लेम फार्म को फाइनल करें. इसके योजना को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सेवाभाव के साथ काम करें. शाखा प्रबंधक गौतम पटनायक ने बताया कि जल्द ही नोडल एजेंसियों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कॉलरशिप, डेथ क्लेम बांटा गया. इस योजना के अंतर्गत 100 रुपये प्रीमियम के बदले में, नार्मल मृत्यु में होने पर 30 हजार, एक्सीडेंट में मौत होने पर 75 हजार रुपये, दुर्घटना अपंगता की स्थिति में 75 हजार रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत जो परिवार रजिस्टर्ड हैं, उनके बच्चों को जो 9-12 की कक्षा के छात्र है, प्रत्येक माह सौ-सौ रुपये स्कॉलरशिप दी जायेगी. राज्य में 1.3 लाख लोगों का बीमा किया गया. अब 2.5 लाख लोगों को इस वर्ष बीमा किया जायेगा. डिवीजन मैनेजर सी केरकेट्टा ने भी अपनी बातों को रखा. अंत में वरीय पदाधिकारी सुप्रिया राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
सामूहिक मिठाई बनाने का कार्य शुरू : श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में दीपावली के लिए सामूहिक मिठाई बनाने का निर्णय लिया गया है. मंडल द्वारा उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए मिठाई एवं नमकीन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंडल के अध्यक्ष गजानंद खंडेलवाल एवं श्री श्याम कोठी के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल द्वारा भालुबासा स्थित शीतला भवन में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.
इस कार्य को सफल बनाने के लिए मुरारीला उंगबाजीया, सीताराम खंडेलवाल, बाबूलाल अग्रवाल, हरि राव, सुरेश शर्मा, विमल अग्रवाल, आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.