जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-15 के पास ओल्ड पुरुलिया रोड में अपराधियों ने सरेशाम दौड़ा-दौड़ा कर अब्दुल मजीद नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद सभी अपराधी पैदल ही मौके से फरार हो गये. गोली लगने के साथ ही अब्दुल की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अब्दुल मजीद पैदल ही आजादनगर थाना की ओर अकेला जा रहा था. उसी दौरान दो-तीन की संख्या में आये अपरािधयों ने उसे कुछ दूर से दौड़ाते हुए लाया. रोड नंबर पंद्रह के पास आने के साथ ही अब्दुल मजीद सड़क पर गिर गया, इसके बाद अपराधियों ने उसे तीन-चार गोली मार कर मौके से फरार हो गये.
आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि अब्दुल मजीद को दो गोली लगने की अब तक जानकारी मिली है. पुलिस को मौके से एक भी खोका नहीं मिला है. अब्दुल मजीद को कितनी गोली लगी है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगी. पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब्दुल मजीद मानगो थाना क्षेत्र के आजादबस्ती का रहने वाला था. उस पर दो दर्जन से ज्यादा आपरािधक मामले दर्ज थे. पूर्व में भी वह कई बार जेल जा चुका था. घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर मानगो थाना प्रभारी फूलननाथ, पारडीह इंस्पेक्टर गोपाल सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पुलिस ने अब्दुल मजीद के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
अस्पताल से पहले ले गये पोस्टमार्टम कराने : घटना के बाद आजादनगर पुलिस शव को एमजीएम अस्पताल ले जाने के बजाय पोस्टमार्टम कराने के िलए लेकर चली गयी. पुलिस के वरीय अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो, शव को फिर से एमजीएम अस्पताल लाने का आदेश दिया गया.
घटना के वक्त लोगों की भीड़ थी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया िक अपराधियों ने अब्दुल मजीद को ओल्ड पुरुलिया रोड के बीचो-बीच दौड़ा कर गोली मारी. घटना के वक्त वहां लोगों की भीड़ थी. गोली की आवाज सुनने के बाद लोग भागने लगे. जब तक कुछ समझ में आता, अपराधी भाग चुके थे.
अज्ञात अपराधियों ने अब्दुल मजीद की गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब्दुल पर भी कई आपरािधक मामले दर्ज थे. वह हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया था. पुलिस अपरािधयों की पहचान में जुट गयी है.
अंजनी कुमार, थाना प्रभारी, आजादनगर
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए अपराधी, पहचान में जुटी पुलिस : अब्दुल मजीद के हत्यारों की तसवीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. पुिलस फुटेज देख कर अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस ने बताया िक शीघ्र ही अपरािधयों का पता लगा िलया जायेगा.