13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशेवर अपराधियों ने की अब्दुल मजीद की हत्या

पेशेवर अपराधियों ने की अब्दुल मजीद की हत्यावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुराना पुरुलिया रोड में जिस अंदाज में अंतरराज्यीय अपराधी अब्दुल मजीद उर्फ पप्पू की हत्या की गयी, उससे एक बात स्पष्ट है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अब्दुल मजीद की हरकत के कारण शहर के कई अपराधी गिरोह अौर सफेदपोश से उसकी दुश्मनी […]

पेशेवर अपराधियों ने की अब्दुल मजीद की हत्यावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुराना पुरुलिया रोड में जिस अंदाज में अंतरराज्यीय अपराधी अब्दुल मजीद उर्फ पप्पू की हत्या की गयी, उससे एक बात स्पष्ट है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अब्दुल मजीद की हरकत के कारण शहर के कई अपराधी गिरोह अौर सफेदपोश से उसकी दुश्मनी चल रही थी. जिस अलाउद्दीन उर्फ बबलू की हत्या कर मजीद ने अपराध की दुनिया में इंट्री की थी, उसी बबलू का भाई अनवर अौर खांडे भी अपना गिरोह चलाता है. साकची के अतिरिक्त कपाली अौर आदित्यपुर मुसलिम बस्ती के अपराधियों से भी मजीद की दुश्मनी की बात कही जा रही है. वहीं आजाद नगर में जमीन धंधे से जुड़े कुछ लोगों से मजीद की निकटता अौर दुश्मनी की बात कही जा रही है. मजीद की हत्या को दुश्मनी के साथ-साथ टेंडर मर्डर बताया जा रहा है.——————–टेंपो से आया था मजीद, पूर्व से इंतजार कर रहे थे शूटरस्थानीय लोगों के अनुसार अब्दुल मजीद रविवार की शाम में टेंपो से साकची की अोर से आया था. वह पुराना पुरुलिया रोड नंबर 15 में जैसे ही टेंपो से उतरा, वहां पूर्व से इंतजार कर रहे तीन-चार अपराधियों ने उसे दौड़ाया अौर सौ-डेढ़ मौ मीटर खदेड़ कर रोड नंबर 17 के पास सरेआम हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों के कपाली की अोर भागने की बात सामने आयी है. ———————बहन से छेड़खानी के विरोध में की थी बबलू की हत्या पूर्व में साकची गंडक रोड निवासी अब्दुल मजीद उर्फ पप्पू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था. बहन के साथ छेड़खानी के कारण उसने 1999 में साकची आम बागान मैदान के पास रहने वाले अलाउद्दीन उर्फ बबलू की गंडक रोड में गोली मार कर हत्या कर दी थी. घर कुर्की होने के बाद सरेंडर कर जेल गया था. हालांकि पुलिस की जांच में हत्या का घरेलू कारण होना सामने आया था. जेल से छूटने के बाद दो बार उसने गंडक रोड में गोली चलायी थी. ————–भाग कर मुंबई चला जाता था मजीदसाकची फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की खोज तेज होने पर वह भाग कर मुंबई चला गया था. 9 जून 2007 को गिरफ्तारी के समय मजीद ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने मुंबई में डी कंपनी ज्वाइन किया था अौर मुंबई के शिवाजी टर्मिनल के पास शिवसेना के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमंत साकड़े की हत्या की थी. वहां से भाग कर गुजरात में शराब के कारोबार को लेकर सुपारी लेकर दलजीत सिंह की हत्या की थी. जमशेदपुर लौटने के बाद बारीनगर निवासी मो अलीमुद्दीन की 3 सितंबर 2006 में मरीन ड्राइव में गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद भाग कर मुंबई चला गया था अौर लौटने पर सुपारी लेकर साकची में हसनू की हत्या की थी. कदमा बाजार में व्यापारी को लूटने के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के पास उसे छोटू बच्चा के पिस्तौल से गोली लग गयी थी. 31 मई 2007 को मानगो में सीमेंट व्यापारी शोएब आलम को रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारी थी. गोली व्यापारी के जांघ में लगी थी. इसके बाद हाइवे पर मुन्ना टायर वाले की दुकान पर रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. इसके बाद बिष्टुपुर में मुंबई के एक बड़े व्यापारी की कारबाइन से हत्या की योजना बनायी थी, जिसके बाद गिरफ्तार हो गया था. ————–सीसीए लगा था मजीद परजेल से छूटने के बाद अब्दुल मजीद ने कई घटनाअों को अंजाम दिया था, जिसके बाद तत्कालीन मानगो थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने हथियार के साथ आजाद नगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद उसने लेनदेन के विवाद के कारण साकची में एक व्यवसायी की स्कार्पियो जला दी थी. विधान सभा चुनाव 2014 के एक दिन पूर्व असलम चुड़ीवाला के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद उस पर सीसीए लगाया गया था. जेल से छूटने के बाद मजीद भाग कर अोड़िशा चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें