13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह तक खरीद मूल्य पर बेचें दाल (हैरी)

एक माह तक खरीद मूल्य पर बेचें दाल (हैरी)फ्लैग- व्यापार मंडल ने दाल के थोक व रिटेलर व्यापारियों से किया अाग्रह- दुकानों में बोर्ड लगाकर रेट लिखने को कहा संवाददाता, जमशेदपुरदाल के थोक व्यापारियों की दुकानों में छापेमारी के बाद शनिवारो को शहर के थोक व रिटेलर व्यापारियों ने परसुडीह मंडी प्रांगण में बैठक की. […]

एक माह तक खरीद मूल्य पर बेचें दाल (हैरी)फ्लैग- व्यापार मंडल ने दाल के थोक व रिटेलर व्यापारियों से किया अाग्रह- दुकानों में बोर्ड लगाकर रेट लिखने को कहा संवाददाता, जमशेदपुरदाल के थोक व्यापारियों की दुकानों में छापेमारी के बाद शनिवारो को शहर के थोक व रिटेलर व्यापारियों ने परसुडीह मंडी प्रांगण में बैठक की. व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने इसकी अध्यक्षता की. इस दौरान मंडल ने व्यापारियों से सरकारी निर्देश का पालन करने का आग्रह किया. सभी को अपनी दुकानों में डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उसमें खरीद व बिक्री मूल्य का उल्लेख करने को कहा. वहीं अपने पास खरीद मूल्य का बिल रखने की बात कही. खाद्यान्न व्यापारी संघ के अध्यक्ष सह व्यापार मंडल के महासचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने जनहित में सभी थोक व रिटेलर व्यापारियों से एक महीने तक रहड़ दाल बिना मुनाफा के बेचने का आग्रह किया, जिससे लोगों को राहत मिले. इससे ग्राहकों के बीच में सकारात्मक संदेश जायेगा. इसपर थोक व रिटेलर व्यापारियों ने हामी भरी है. बैठक में जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, अालोक चौधरी, दिलीप कुमार अग्रवाल, शंकर मित्तल समेत साकची, गोलमुरी, टेल्को, सोनारी समेत अन्य जगहों करीब डेढ़ सौ थोक व रिटेलर व्यापारी उपस्थित थे. सुविधा केंद्र खोलने के पक्ष में नहीं हैं व्यापारीजनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार सुविधा केंद्र खोलने पर विचार कर रही है. वहीं व्यापारियों ने सुविधा केंद्र खोलने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि सुविधा केंद्र खोलने से जनता राहत नहीं मिलती है. उससे व्यापारियों की परेशानी व बदनामी होती है. जनता को राहत पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें