जमशेदपुर: बांबे स्टॉक एक्सचेंज में पिछले एक सप्ताह के बेहतर परिणाम को देखते हुए न सिर्फ शेयर के कारोबार से जुड़े व्यापारियों में खुशी है, बल्कि इसकी ट्रेडिंग करनेवाले भी लगातार बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. दीपावली की खुशियों के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने गुरुवार को तीन साल के बाद 21,000 के उच्चतम स्तर को छू लिया है.
जमशेदपुर के शेयर कारोबार से जुड़े लोगों का अनुमान है कि दीपावली के दिन सवा घंटे के मुहूर्त समय में डेढ़ करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त के नाम से सवा घंटा यानी शाम छह से सवा सात बजे तक का अतिरिक्त समय देता है, जिसमें काफी संख्या में लोग अपने लग्न-मुहूर्त के मुताबिक खरीदी-बिकवाली करते हैं.
मुफ्त में लॉगिन और साल भर अपडेट सुविधा
शेयर बाजार में आये बूम को मार्केटिंग करनेवाली कंपनियां किसी भी सूरत में अपने हाथों से दूर नहीं जाने देना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में दीपावली के दिन लॉगिन करनेवाले ग्राहकों को मुफ्त में सुविधा प्रदान की जा रही है, जबकि इसका शुल्क 750 रुपये है. इसी तरह साल भर अपडेट (मेंटनेंस चाजर्)करने के लिए शेयर कंपनियां जहां 500 रुपये लेती थी, उस पर भी छूट दी गयी है. लॉगिन करनेवाले ग्राहक स्थानीय शेयर कार्यालय से सेंट्रल सॉफ्टवेयर तक जुड़ जाते हैं. ऐसे में वे कोई भी कारोबार-सौदा करेंगे तो उसकी जानकारी दोनों को मिलती रहेगी. ट्रेडिंग करनेवाले संबंधित कार्यालय में बैठकर अन्य किसी नेट से लॉगिन कर सौदा कर सकते हैं.