28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई….

मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई….पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच निकला जुलूस, उमड़ा जनसैलाब, देर रात तक विभिन्न घाटों पर हुआ विसर्जनसाकची गोलचक्कर, मानगो पुल में जुटी भारी भीड़———————- डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा, साकची गोलचक्कर पर एक घंटे तक कैंप किये- सुबह से विसर्जन के लिए घाट पहुंचनी लगी प्रतिमा-साकची स्वर्णरेखा घाट में सबसे पहले […]

मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई….पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच निकला जुलूस, उमड़ा जनसैलाब, देर रात तक विभिन्न घाटों पर हुआ विसर्जनसाकची गोलचक्कर, मानगो पुल में जुटी भारी भीड़———————- डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा, साकची गोलचक्कर पर एक घंटे तक कैंप किये- सुबह से विसर्जन के लिए घाट पहुंचनी लगी प्रतिमा-साकची स्वर्णरेखा घाट में सबसे पहले सुबह 10 बजे साकची बाल मंदिर की प्रतिमा का हुआ विसर्जन- शाम सात बजे तक शहर के सभी घाटों में 160 अौर साकची घाट में 76 प्रतिमाअों का हो चुका था विसर्जन- विसर्जन के बीच हो रहा दुपहिया-कार का होता रहा परिचालन, लोगों को मिली राहतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक-दो झड़प को छोड़ कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में विजय दशमी शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने साकची समेत शहर के सभी हिस्सों में भारी भीड़ उमड़ी. प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के सभी मार्गों, घाटों में सुरक्षा के विशेष उपाय किये गये थे. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने विभन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विसर्जन का जायजा लिया. शहर के 271 पूजा पंडालों में से शाम सात बजे तक विभिन्न घाटों में 160 अौर साकची स्वर्णरेखा घाट में 76 प्रतिमाअों का विसर्जन किया जा चुका था. प्रशासनिक पहल के कारण शुक्रवार की सुबह से प्रतिमाअों का विसर्जन शुरू हो गया था. साकची सुवर्णरेखा घाट में सबसे पहले सुबह 10 बजे साकची बाल मंदिर पूजा कमेटी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कपाली घाट, दुमुहानी घाट, भुइयांडीह घाट, बिष्टुपुर बोधनवाला घाट, बागबेड़ा के बड़ौदा घाट समेत विभिन्न घाटों में देर रात तक प्रतिमा का विसर्जन जारी रहा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही कार-दुपहिया जैसे निजी वाहनों के परिचालन की छूट दी गयी थी, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें