29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसायटी : दुर्गोत्सव में बच्चों ने खूब मस्ती

सोसायटी : दुर्गोत्सव में बच्चों ने खूब मस्तीशहर की सोसायटीज में भी दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही थी. हर ओर उल्लास का नजारा था. बच्चे नये कपड़े पहने थे. सोसायटीज में बच्चों व बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ काफी मस्ती भी की. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम मंगलवार शाम शहर की […]

सोसायटी : दुर्गोत्सव में बच्चों ने खूब मस्तीशहर की सोसायटीज में भी दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही थी. हर ओर उल्लास का नजारा था. बच्चे नये कपड़े पहने थे. सोसायटीज में बच्चों व बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ काफी मस्ती भी की. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम मंगलवार शाम शहर की कुछ सोसायटियों में पहुंची. यहां का नजारा पेश करती यह रिपोर्ट.समय : 7:10 बजेस्थान : वसुंधरा एस्टेट एनएच 33, डिमनावसुंधरा एस्टेट सोसायटी में कदम रखने के साथ ही कई मीटर दूर से ही विद्युत सज्जा देखते ही बन रही थी. नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. पुरोहित आरती की तैयारी में लगे थे. महिला, पुरुष व बच्चे कुर्सियों पर बैठ आरती के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. थोड़ी देर बाद आरती शुरू होते ही सभी सोसायटीवासी वहां इकट्ठा हो जाते हैं. इसके बाद सोसायटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.——————————–समय : 7:30 बजेस्थान : सहारा सिटी, मानगोसोसायटी के महिला, पुरुष व बच्चे मां दुर्गा की आरती में लीन थे. आरती समाप्त होने के बाद सोसायटी के बच्चों ने गीत संगीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. सोसायटीवासियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.—————————-समय : 8:15स्थान : श्रीनाथ रेसीडेंसी, कदमा डीजेवाले बाबू मेरा गाना बजा दो… गाने पर सोसायटी की लड़कियां डांस परफॉर्म कर रही थीं. दूसरी ओर सोसायटी के तमाम लोग डांस व सिंगिंग परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे थे. ——————————समय : 8:30 स्थान : आवास रेजेंसी, कदमा आवास रेजेंसी में सोसायटीवासी रंगारंग कार्यक्रमों में डूबे नजर आये. यहां अभिनेत्री का स्वामी शीर्षक पर बांग्ला नाटक का मंचन चल रहा था. इसकी प्रस्तुति सोसायटीवासी ही दे रहे थे. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. सोसायटी की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला डांडिया और बच्चों का डांसिंग प्रोग्राम खास था. —————————-समय : 8:40स्थान : मेघदूत अपार्टमेंट, कदमापारंपरिक लिबास पहने युवतियां लोक गीत पर गरबा की प्रस्तुति दे रही थीं. जैसे ही युवतियों ने डांस शुरू किया, वैसे ही ऑडियंस की हूटिंग की शुरू हो गयी. यह शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम थी. वहीं सोसायटी की महिलाओं ने गरबा की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. ——————————— समय : 8:50स्थान : जयप्रभा कॉम्पलेक्स, कदमासोसायटी के बच्चे आदिवासी लिबास धारण किये हुए थे. असल में ये बच्चे नागा नृत्य स्क्रिप्ट पर प्रस्तुति देने के लिए तैयार थे. बच्चों ने हाव-भाव से नागा आदिवासियों की जीवनशैली को पेश किया. इसके बाद सोसायटी में भजन संध्या के साथ-साथ कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें