24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील स्ट्रीप व्हील्स : बोनस को लेकर हंगामा

स्टील स्ट्रीप व्हील्स : बोनस को लेकर हंगामा-सिक्यूरिटी कक्ष का शीशा फूटा, गार्ड को पीटा-हंगामे के बाद अधिकांश ठेका कर्मियों के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता, जमशेदपुर स्टील स्ट्रीप व्हील्स कंपनी में कार्यरत स्थायी व ठेका कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया. हो-हंगामे के बाद शाम पांच बजे जानकारी दी गयी कि […]

स्टील स्ट्रीप व्हील्स : बोनस को लेकर हंगामा-सिक्यूरिटी कक्ष का शीशा फूटा, गार्ड को पीटा-हंगामे के बाद अधिकांश ठेका कर्मियों के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता, जमशेदपुर स्टील स्ट्रीप व्हील्स कंपनी में कार्यरत स्थायी व ठेका कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया. हो-हंगामे के बाद शाम पांच बजे जानकारी दी गयी कि अधिकांश ठेका कर्मचारियों के बैंक खाते में राशि भेज दी गयी है जबकि स्थायी कर्मचारियों को बोनस नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जब ठेका कर्मचारी काम पर आये और बोनस की मांग की तो सुपरवाइजरों ने कहा कि दो बजे तक भुगतान होगा. दो बजे फिर टाल-मटोल किया जाने लगा इससे कर्मचारी आक्रोशित हो गये और काम बंद कर गेट पर जाकर बैठे गये जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया. सुरक्षा गार्ड के विरोध जताने पर कर्मचारी आवेश में आ गये अौर मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान ठेका कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा गार्ड की पिटाई करने व सुरक्षा गार्ड के कार्यालय का शीशा भी तोड़े जाने की बात भी कही जा रही है. बाद में कंपनी के पदाधिकारी के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ. काफी जद्दोजेहद के बाद शाम करीब पांच बजे कर्मचारियों को बताया गया कि पैसा खाता में जमा हो गया है. हालांकि कई ठेका फर्म के कर्मचारियों का बोनस न खाते में गया न ही नकद दिया गया. स्थायी कर्मचारियों को नहीं मिला बोनसहंगामा के ठेका कर्मियों को तो बोनस मिल गया पर स्थायी कर्मचारियों को बोनस की राशि शाम तक भी नहीं मिली. स्थायी कर्मचारियों को बताया गया कि खाते में बोनस की राशि भेज दी गयी है पर शाम तक भी किसी के मोबाइल में बैंक का मैसेज नहीं आया. बैंक में भेज दी गयी है बोनस राशि : जेनास्टील स्ट्रीप व्हील्स के प्रबंधक (एचआर) दिलीप जेना ने कहा कि बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का बोनस नहीं जा सका है जो दो-तीन दिनो में चला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें