21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमाम हुसैनी मसजिद कमेटी का गठन नाम से है फोटो

इमाम हुसैनी मसजिद कमेटी का गठन नाम से है फाेटाेचेयरमैन बनाये गये गुलाम नबी नूरी जमशेदपुर. इमाम हुसैनी मसजिद कमेटी का के चेयरमैन के रूप में गुलाम नबी नूरी रिजवी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है. मानगाे जाकिरनगर स्थित इमाम हुसैनी मसजिद में मंगलवार काे नयी कमेटी के गठन के लिए एक बैठक का […]

इमाम हुसैनी मसजिद कमेटी का गठन नाम से है फाेटाेचेयरमैन बनाये गये गुलाम नबी नूरी जमशेदपुर. इमाम हुसैनी मसजिद कमेटी का के चेयरमैन के रूप में गुलाम नबी नूरी रिजवी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है. मानगाे जाकिरनगर स्थित इमाम हुसैनी मसजिद में मंगलवार काे नयी कमेटी के गठन के लिए एक बैठक का आयाेजन किया गया. इस बैठक में हाजी फसीहुल हसन खान काे कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया. कमेटी में हाजी इश्तियाक खान, कारी फजले हक, सैय्यद अब्बास, माेहम्मद मुमताज, माेहम्मद अली, माेहम्मद असलम काे भी विशेष स्थान प्रदान किया गया है. बैठक में कहा गया कि नवगठित कमेटी की नियामवली काे न्यायालय से पास कराया गया है. कयामत तक इस मसजिद के सभी पदाधिकारी आैर सदस्यगण केवल सुन्नी व मसलके आला हजरत काे माननेवाले ही हाे सकते हैं. इसके बावजूद यदि धाेखा से किसी ने कमेटी में नाम जुड़वा लिया है ताे वह खुद काे स्वत: निलंबित समझे. इस अवसर पर काफी सदस्याें ने अपने विचार व्यक्त किये. अंत में माेहम्मद असलम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें