जमशेदपुर. जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से 26 अक्तूबर को एक कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी के साथ ही शिक्षा से जुड़े लोगों को शामिल किया जायेगा.
इस दौरान स्कूलों के पोषक क्षेत्र निर्धारित करने के साथ-साथ 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हर हाल में स्कूल पहुंचे, इसे लेकर एक ठोस रणनीति बनायी जायेगी.
इसे लेकर सोमवार को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी को उक्त प्रशिक्षण (कार्यशाला) में शामिल होने का आदेश दिया गया है.