मसजिद व इमामबाड़ों के आसपास चलेगा विशेष सफाई अभियान(हैरी-3)उपायुक्त ने तीनों निकाय एवं जुस्को को विशेष अभियान चलाने का दिया आदेश (फ्लैग) -पेश- ए- इमाम व मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक में उठे कई मुद्दे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर पालिका अौर जुस्को की ओर से मुहर्रम अखाड़ा, इमाम बाड़ा अौर मसजिदों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. यह निर्देश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. वे सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में पेश- ए- इमाम अौर मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम बाल किशुन मुंडा, एसडीअो आलोक कुमार, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी अौर जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा तथा कादरी मसजिद जुगसलाई के अध्यक्ष मो इशहाक, मुंशी मोहल्ला के इमाम फैजल जिलानी, मसजिद कमेटी के अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी, मानगो रोड नंबर 14 साबरी नूरी मसजिद के सचिव रेयाज खान, अध्यक्ष अनवरूल हक, साकची आम बागान मसजिद कमेटी के महासचिव परवेज खालिद , अब्बासी अंसारी, मसजिद ए रहमान के निशात अहमद, नसीम अहमद समेत अन्य मसजिद कमेटी के पदाधिकारी अौर पेश ए इमाम मौजूद थे. बैठक में मसजिदों तथा अखाड़ों के आसपास साफ-सफाई तथा जिस रास्ते से अखाड़ा जुलूस गुजरेंगे वहां रोशनी की व्यवस्था की मांग रखी गयी. उपायुक्त ने निकाय एवं जुस्को को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने तथा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मदीना मसजिद मानगो के सामने रिसाव के कारण गंदा पानी बहने और लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया गया. उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी जेपी यादव को तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मसजिद व इमामबाड़ों के आसपास चलेगा विशेष सफाई अभियान(हैरी-3)
मसजिद व इमामबाड़ों के आसपास चलेगा विशेष सफाई अभियान(हैरी-3)उपायुक्त ने तीनों निकाय एवं जुस्को को विशेष अभियान चलाने का दिया आदेश (फ्लैग) -पेश- ए- इमाम व मसजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक में उठे कई मुद्दे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई नगर पालिका अौर जुस्को की ओर से मुहर्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement