10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर से कुचल कर बाइक सवार की मौत, साथी घायल (फोटो एमएम)

जमशेदपुर: गोलमुरी फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने रविवार की रात ट्रेलर से कुचल कर कदमा उलियान (कृष्णा पथ बजरंग अखाड़ा) निवासी अमित की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में बाइक पर सवार अमित का साथी अमित कुमार पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कदमा बजरंग अखाड़ा […]

जमशेदपुर: गोलमुरी फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने रविवार की रात ट्रेलर से कुचल कर कदमा उलियान (कृष्णा पथ बजरंग अखाड़ा) निवासी अमित की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में बाइक पर सवार अमित का साथी अमित कुमार पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कदमा बजरंग अखाड़ा के पास रहने वाले अमित कुमार अौर अमित कुमार पति रविवार की रात हीरो होंडा ग्लैमर बाइक( जेएच05एएक्स- 5229) पर दुर्गापूजा घूमने निकले थे. दोनों का परिवार अलग घूमने निकला था. साकची से गोलमुरी जाने के दौरान रात लगभग 12 बजे फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास लोहे की शीट रोल लदे ट्रेलर( जेएच0एजे- 8149) ने बाइक को कुचल दिया. अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के आधे घंटे बाद तक शव स्थल पर ही पड़ा था, जबकि मृतक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. देर रात तक घायल एवं मृतक के परिवार वाले अस्पताल नहीं पहुंचे थे.पूरा शहर निकला पूजा घूमने, 11 बजे छोड़ दिये गये भारी वाहन दुर्गापूजा को लेकर शहर में बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था सोमवार से लागू की गयी है, लेकिन रविवार की शाम-रात तक अधिकांश पूजा पंडालों का उद्घाटन हो जाने के कारण शहर के लोग पंडाल घूमने के लिए निकल पड़े थे. शाम से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों पर पूजा घूमने वालों की भारी भीड़ थी.

रात दस बजे के बाद भी शहर की सड़कों पर घूमने वालों की भीड़ थी, लेकिन सड़क की स्थिति का आकलन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का कोई भी पदाधिकारी सड़क पर मौजूद नहीं था अौर रात 11 बजे पूर्व की भांति भारी गाड़ियों को आवागमन के लिए छोड़ दिया गया. भारी वाहन छोड़े जाने के कारण एक अोर जहां मानगो पुल पर वाहनों का जाम लग गया वहीं भुइयांडीह, एग्रिको मेन रोड, कालीमाटी रोड अौर साकची-बिष्टुपुर -आदित्यपुर रोड पर घूमने वालों की भीड़ के साथ तेज रफ्तार भारी वाहन भी सड़क पर नजर आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें