19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था आज से, रविवार की रात से ही लगने लगा जाम

जमशेदपुर: जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस की ओर से दुर्गापूजा को लेकर 19 अक्तूबर से व्यवस्था की गयी है, लेकिन रविवार से ही लोग पूजा घूमने निकल पड़े, जिसके कारण सिदगोड़ा मेन रोड लगातार जाम रहा. पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही शाम से लोग पूजा पंडालों में घूमने निकल पड़े. इस कारण रविवार […]

जमशेदपुर: जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस की ओर से दुर्गापूजा को लेकर 19 अक्तूबर से व्यवस्था की गयी है, लेकिन रविवार से ही लोग पूजा घूमने निकल पड़े, जिसके कारण सिदगोड़ा मेन रोड लगातार जाम रहा. पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही शाम से लोग पूजा पंडालों में घूमने निकल पड़े.

इस कारण रविवार को सड़कों से लेकर पंडाल तक में लोगों की काफी भीड़ दिखी. सिदगोड़ा बाजार (गड्डा मैदान) अौर सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पूजा पंडाल में लोगों की भारी भीड़ होने तथा सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग होने से जाम लग गया. शहर के अन्य क्षेत्रों में भी रविवार को सड़कों पर भीड़ रही. -बिरसागनर जा रहे हैं तो संभल के, सड़क का है बुरा हालबिरसा नगर क्षेत्र में दुर्गापूजा पंडाल घूमने जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

बिरसा नगर टेंपो स्टैंड से आगे जाने पर सड़क पर सिर्फ धूल ही धूल नजर आ रही है. एक गाड़ी पार होने पर पूजा घूमने वालों का चेहरा से लेकर कपड़ा तक धूल से भर जा रहा है. ग्राम सभा बोर्ड मोड़ से लेकर संडे मार्केट तक सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है. यहां सड़क तो बनी नहीं, लेकिन सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी बिखरी हुई है, जिसके कारण गाड़ी के फिसलने का खतरा बना हुआ है. संडे मार्केट पूजा पंडाल की अोर जाने पर बीच सड़क पर डाली गयी मिट्टी बड़ी गाड़ियों के कारण जहां-तहां से धंस गयी है जिसकी चपेट में आकर दुपहिया विशेष कर छोटे चक्के वाली गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. बिरसा नगर में सड़क तो नहीं बनी है, लेकिन सड़क मरम्मत हो रही है यह बताने के लिए सड़क किनारे रोड रोलर अौर सड़क निर्माण की अन्य गाड़ी खड़ी कर दी गयी है जिसके कारण जाम भी लग जा रहा है. स्थानीय पूजा कमेटी, शांति समिति के लोगों ने बिरसा नगर में सड़क की जर्जर स्थिति की अोर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया था अौर सड़क समतल करने की मांग की थी. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिरसा नगर की सड़क की स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद भी सड़क का बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें