एनएच- 6 का टेंडर निकला, 13.44 कराेड़ से बनेगी सड़क चार नवंबर काे खुलेगा टेंडर, 6.15 किलाेमीटर लंबी सड़क का हाेगा निर्माण (फ्लैग)-बहरागाेड़ा से जामशाेला तक बनेगी सड़क -बहरागाेड़ा विधायक कुणाल ने दी थी सीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन की चेतावनी-सीएम ने जमशेदपुर दाैरे पर विधायक को दिया था आश्वासनसंजीव भारद्वाज, जमशेदपुरसरकार ने बहरागाेड़ा से जामशाेला (अाेड़िशा बॉर्डर) तक बननेवाली 6.15 किलाेमीटर लंबी सड़क के लिए टेंडर निकाल दिया है. लगभग 13.44 कराेड़ रुपये की लागत से बननेवाली इस सड़क का निर्माण राज्य सरकार करायेगी. इसका टेंडर चार नवंबर काे खुलेगा. एनएच 6 की खस्ता हाल के कारण पिछले दिनाें 200 घंटे तक जाम लगा था. एनएच- 33 की तरह एनएच- 6 की मरम्मत राज्य सरकार द्वारा अपने हाथाें में लेकर करने की मांग काे लेकर बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पांच अक्तूबर काे मुख्यमंत्री के रांची स्थित प्राेजेक्ट भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री के आश्वासन पर षाड़ंगी ने अनशन टाल दिया था. ———11 माह के अंदर करना हाेगा कार्य पूराझारखंड राज्य,पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर अंतर्गत एनएच -6 जाे बहरागाेड़ा से जामशाेला आेड़िशा के बॉर्डर तक है, जिसकी लंबाई 6.15 किलाेमीटर ( 199.5 से 205.65 किलाेमीटर ) के क्षतिग्रस्त अंशाें का पुनर्स्थापन (रेस्टाेरेशन) एवं राइडिंग क्वालिटी का उन्नयन कार्य किया जाना है. इसकी प्राक्कलित राशि 13 कराेड़, 44 लाख, 16 हजार 777 रुपये रखी गयी है. 11 माह के अंदर इस कार्य काे पूरा करना है. दाे नवंबर दाेपहर 12 बजे तक बेबसाइट पर निविदा प्राप्त करने का अंतिम समय प्रदान किया गया है. 19 अक्तूबर काे निविदा का प्रकाशन सरकार द्वारा कर दिया गया है. निविदा 4 नवंबर काे दाेपहर साड़े बारह बजे खुलेगी. निविदा कार्यपालक अभियंता के कार्यालय, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, जमशेदपुर के पते पर भेज सकते हैं. कोट‘ एनएच -6 का टेंडर निकालने पर मुख्यमंत्री काे बधाई. बहरागाेड़ा की जनता के समर्थन की बदाैलत इस आंदाेलन में झामुमाे काे सफलता हासिल हुई. आगे भी जनहित से जुड़े मुद्दे पर झामुमो आवाज बुलंद करता रहेगा.- कुणाल षाड़ंगी, विधायक बहरागोड़ा\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
एनएच- 6 का टेंडर निकला, 13.44 करोड़ से बनेगी सड़क
एनएच- 6 का टेंडर निकला, 13.44 कराेड़ से बनेगी सड़क चार नवंबर काे खुलेगा टेंडर, 6.15 किलाेमीटर लंबी सड़क का हाेगा निर्माण (फ्लैग)-बहरागाेड़ा से जामशाेला तक बनेगी सड़क -बहरागाेड़ा विधायक कुणाल ने दी थी सीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन की चेतावनी-सीएम ने जमशेदपुर दाैरे पर विधायक को दिया था आश्वासनसंजीव भारद्वाज, जमशेदपुरसरकार ने बहरागाेड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement