23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यनारायण पूजा के साथ दुर्गापूजा का शंखनाद (ऋषि18)

सत्यनारायण पूजा के साथ दुर्गापूजा का शंखनाद (ऋषि18) जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित मिलानी में पहली बार मनायी जा रही दुर्गापूजा का शनिवार को सत्यनारायण पूजा के साथ शुभारंभ हुआ. मिलानी के सभागार में पुरोहित गोपाल द्वारा सत्यनारायण पूजा संपन्न किया गया. महाषष्ठी के साथ मिलानी में दुर्गापूजा का शुभारंभ हो रहा है. पूजा के चार दिन […]

सत्यनारायण पूजा के साथ दुर्गापूजा का शंखनाद (ऋषि18) जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित मिलानी में पहली बार मनायी जा रही दुर्गापूजा का शनिवार को सत्यनारायण पूजा के साथ शुभारंभ हुआ. मिलानी के सभागार में पुरोहित गोपाल द्वारा सत्यनारायण पूजा संपन्न किया गया. महाषष्ठी के साथ मिलानी में दुर्गापूजा का शुभारंभ हो रहा है. पूजा के चार दिन मिलानी के सदस्य बांग्ला पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे. बांग्ला सांस्कृतिक अनुष्ठान एवं चार दिनों तक स्पेशल भोग की व्यवस्था, शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. मिनी के महासचिव राजू दत्ता ने बताया कि वर्षों से मिलानी के सदस्यों की इच्छा थी और मिलानी के प्रांगण में दुर्गापूजा मनायी जाये. इस पूजा के चारों दिन बांग्ला सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे. पूजा अायोजन की जिम्मेदारी मिलानी कमेटी के सदस्यों पर होगी और पंडाल का निर्माण व सज्जा बांग्ला संस्कृति के अनुसार होगा. पंडाल में 25 हजार रुपये की लागत वाली प्रतिमा लगायी जायेगी. सत्यनारायण पूजा में मिलानी के महासचिव राजु दत्ता, कृष्णनेंदू चटर्जी, स्वपन दत्ता, भाष्कर मित्र, पुलक सेनगुप्त, सुब्रोतो घोष, गौतम सेन, गौतम गुहु, बंकु मुखर्जी व अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम की रूपरेखा 18 अक्तूबर- सांस्कृतिक कार्यक्रम आगमनी, एवं पूजा सोवेनियर का विमोचन 19 अक्तूबर – कोलकाता की मशहूर गायिका हैमंती शुल्का का संगीत संध्या 20 अक्तूबर- – स्थानीय कलाकार बंकु मुखर्जी एवं सम्पा सेन द्वारा बांग्ला संगीत अनुष्ठान 21 अक्तूबर- – संगीत अनुष्ठान पार्थों दत्ता एवं मौमिता मजुमदार 22 अक्तूबर- मिलनी के सदस्यों द्वारा धुनोची नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 अक्तूबर- सदस्यों द्वारा नृत्य के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन.1 नवंबर – विजया सम्मेलनी – कोलकाता से सारेगामा आर्टिस्ट द्वारा संगीत अनुष्ठान की पेशकश, 11 नवंबर- काली पूजा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें