लौहनगरी में गूंजी शाकंभरी माता की मंगल पाठ की गूंज (फोटो मंगल पाठ के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को गोलमुरी विजयनगर स्थित शिव मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्धारा शाकंभरी माता की मंगल पाठ का आयोजन किया गया. देश एवं राज्य की खुशहाली के लिए माता के चरणों में महिलाअों ने हाजिरी लगायी. श्री शाकंभरी माता परिवार समिति टाटानगर द्धारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा एंड टीम द्धारा मंगल पाठ का वाचन सहित माता के चरणों में आवो झूला झूलवा मइया का लाड लाडवा……., है छप्पन भोग तैयार जी थारा टबरिया करें मनुहार जी……., सेवकिया में मइया मेरो नाम लिख लें……., फूलों से सजा के तुझको शाकंभरी मैया मीठे–मीठे भजन सुनाउॅ……. मेरी मईया के दरबार में जो नाचेगा वो खाली हाथ नहीं जायेगा….., आदि भजनों की प्रस्तुति देकर महिलाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले माता की ज्योत प्रज्जवलित की गयी. छप्पन भोग के प्रसाद के साथ फूलों से शाकंभरी माता का आकर्शक दरबार सजाया गया.कार्यक्रम के दौरान बीच–बीच में प्रेम से बोलो जय माता दी के जयकारे भी गुंजने लगे. कार्यक्रम में चुनड़ी ओढ़े राजस्थानी वेश भूषा में सौ से अधिक महिलाएं शामिल हुई. कार्यक्रम की समाप्ति आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू हरनाथका, मनीशा कांउटिया, उषा भााह, शिल्पी पालसनिया, अंजू अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, नीलम पालसनिया, अनीता भार्मा सहित परिवार समिति की सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Advertisement
लौहनगरी में गूंजी शाकंभरी माता की मंगल पाठ की गूंज (फोटो मंगल पाठ के नाम से)
लौहनगरी में गूंजी शाकंभरी माता की मंगल पाठ की गूंज (फोटो मंगल पाठ के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को गोलमुरी विजयनगर स्थित शिव मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्धारा शाकंभरी माता की मंगल पाठ का आयोजन किया गया. देश एवं राज्य की खुशहाली के लिए माता के चरणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement