कोल्हान विश्वविद्यालय में निष्कासन से परहेज- परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को दी जा रही दूसरी कॉपीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में संचालित परीक्षाओं में अब निष्कासन से परहेज किया जा रहा है. अब परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं किया जायेगा. बल्कि उसकी कॉपी और एडमिट कार्ड जब्त कर, दूसरी कॉपी (सेकेंड कॉपी) देकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जायेगी. परीक्षा केंद्र से ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद परीक्षा केंद्र से जब्त कॉपी के साथ सेकेंड कॉपी संलग्न कर विश्वविद्यालय भेज दी जायेगी. इसके बाद विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड संबंधित परीक्षार्थी के निष्कासन पर विचार करेगा.विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत किया गया प्रावधानविश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासन के बाद परीक्षार्थियों की ओर से आत्मघाती प्रयासों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं. विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत यह प्रावधान किया गया है.परीक्षार्थी ने लगायी थी छलांगहाल ही में एक परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र (को-ऑपरेटिव कॉलेज) के प्रथम तल से छलांग लगा दी थी. उसे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में फ्लाइंग स्क्वायड ने कदाचार करते पकड़ा था. ————————————- कदाचार के आरोप में अब निष्कासन की बजाय कॉपी व एडमिट कार्ड जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही दूसरी कॉपी व प्रोविजनल एडमिट कार्ड देकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. उसके बाद विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड संबंधित मामले पर विचार करेगा. ऐसा विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत किया गया है.-डॉ गंगा प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय
Advertisement
कोल्हान वश्विवद्यिालय में नष्किासन से परहेज
कोल्हान विश्वविद्यालय में निष्कासन से परहेज- परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को दी जा रही दूसरी कॉपीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में संचालित परीक्षाओं में अब निष्कासन से परहेज किया जा रहा है. अब परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं किया जायेगा. बल्कि उसकी कॉपी और एडमिट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement