जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से हावड़ा के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक प्रतिदिन दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह सुबह 6.55 बजे टाटानगर से खुलेगी तथा 11.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी़ उसी दिन रात में हावड़ा से 7.20 में खुलेगी और टाटानगर 11 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन में 13 कोच हैं जिनमें एक एसी चेयरकार, दो जरनल चेयरकार, आठ जरनल के साथ दो गार्ड डिब्बे रहेंगे.शनिवार को गयी स्पेशल ट्रेनटाटा होकर गोदिया-हावड़ा-गोदिया दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन (08895, 08896) शनिवार को गयी़ यह सुबह 4.05 बजे गोदिया से चलकर रात 7.50 बजे टाटानगर पहुंची़ टाटानगर से खुलकर रात 9.10 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी़ फिर वापसी 18 अक्तूबर को 08896 हावड़ा-गोदिया दुर्गापूजा स्पेशल 5.45 बजे हावड़ा से खुलेगी. 9.10 बजे टाटानगर स्टेशन आयेगी फिर गोदिया स्टेशन में रात 9.45 बजे पहुंचेगी.