17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता:::::जोड़ 2

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता:::::जोड़ 2नाम : आरडी भट्ठा एंड सी पूजा कमेटीपंडाल – काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर पंडाल का किया गया है निर्माण- बोरा, बिट, लकड़ी, चम्मच, शंख व कपास द्वारा की गयी है सजावटलाइटिंग- पंडाल के साथ-साथ पूरे मेले में की गयी है आकर्षक लाइटिंग – दो गेटों पर की गयी लाइटिंग के […]

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता:::::जोड़ 2नाम : आरडी भट्ठा एंड सी पूजा कमेटीपंडाल – काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर पंडाल का किया गया है निर्माण- बोरा, बिट, लकड़ी, चम्मच, शंख व कपास द्वारा की गयी है सजावटलाइटिंग- पंडाल के साथ-साथ पूरे मेले में की गयी है आकर्षक लाइटिंग – दो गेटों पर की गयी लाइटिंग के साथ 12 कटआउट्स हैं खास डेकोरेशन – इकोफ्रेंडली हल्की मूर्ति का किया गया है निर्माण- पंडाल का डेकोरेशन होगा खास —————————-नाम : बेल्डीह कालीबाड़ी जमशेदपुर पंडाल – मंदिर की तर्ज पर पंडाल का किया गया है निर्माण – पंडाल में स्थापित की जायेगी भव्य मूर्तिलाइटिंग – पब्लिक डिमांड पर पंडाल के आसपास की गयी है लाइटिंग की व्यवस्था- सड़क व पेड़ों पर लाइट की सजावट की जायेगी—————————–नाम : एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल- नाव पर सजाया गया है भव्य पंडाल – इलेक्ट्रॉनिक पाइप, बॉल, स्प्रिंग वायर द्वारा आकर्षक डिजाइनिंग की गयी हैलाइटिंग -छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले होंगे खास आकर्षण, भगवान की मूर्तियों के साथ कई दृश्यों का होगा चित्रण – आसपास के पेड़ों व सड़क पर विद्युत सज्जा होगी डेकोरेशन- पंडाल का यूनिक लुक अपने आप में है खास – आंतरिक भाग के शीर्ष से लेकर दीवारों पर यूनिक आइटम से की गयी है सजावट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें