28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : छह कोषांग का गठन

पंचायत चुनाव : छह कोषांग का गठनजिसका गठन हुआसामग्री, आदर्श आचार संहिता -विधि व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, निर्वाचन, बैलेट पेपर कोषांग वरीय संवाददाता : जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने सुचारू रूप से पंचायत चुनाव कराने के लिए छह कोषांग का गठन किया है. कोषांग के साथ नोडल अॉफिसर, […]

पंचायत चुनाव : छह कोषांग का गठनजिसका गठन हुआसामग्री, आदर्श आचार संहिता -विधि व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, निर्वाचन, बैलेट पेपर कोषांग वरीय संवाददाता : जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने सुचारू रूप से पंचायत चुनाव कराने के लिए छह कोषांग का गठन किया है. कोषांग के साथ नोडल अॉफिसर, प्रभारी पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, सहायक अौर अनुसेवक भी नियुक्त किये गये हैं. अलग-अलग कोषांग को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है.——————को- अॉपरेटिव कॉलेज में रहेगा ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कोषांग- नोडल अॉफिसर सह वरीय पदाधिकारी डीटीअो संजय पीएम कुजूर- तीन प्रभारी पदाधिकारी, 13 सहायक अौर पांच अनुसेवक———————सामग्री कोषांग- नोडल अॉफिसर सह वरीय पदाधिकारी आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, सात प्रभारी पदाधिकारी, 17 सहायक अौर पांच अनुसेवक.——————-आदर्श आचार संहिता सह विधि व्यवस्था कोषांग – नोडल अॉफिसर सह वरीय पदाधिकारी एडीएम बाल किशुन मुंडा-छह सहयोगी पदाधिकारी सह कर्मी- 11 प्रखंड के नौ बीडीअो अौर दो सीअो नोडल पदाधिकारी.———————–प्रशिक्षण कोषांग- नोडल सह वरीय पदाधिकारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा- प्रभारी पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, चार सहयोगी पदाधिकारी, पांच सहायक, चार अनुसेवक.—————–निर्वाचन कोषांग- नोडल अॉफिसर सह वरीय पदाधिकारी एसअोआर बिंदेश्वरी ततमा- प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी अौर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, नौ सहायक, दो कंप्यूटर अॉपरेटर, तीन अनुसेवी.—————बैलेट पेपर कोषांग- नोडल सह वरीय पदाधिकारी डीआरडीए की निदेशक उमा महतो- प्रभारी पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार समेत तीन, तीन सहयोगी पदाधिकारी, सात प्रधान लिपिक, लिपिक, कंप्यूटर अॉपरेटर व अनुसेवक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें