साकची : ट्रैफिक सिस्टम फेल, रेंगते रहे वाहन (मनमोहन 18 से 20)- घंटों जाम में फंसे रहे लोग, एमजीएम के पास एंबुलेंस फंसा जाम में संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा के पहले ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है. साकची में शुक्रवार की सुबह व शाम में जाम लगने से घंटों लोग फंसे रहे. शाम में साकची बाजार की तरफ आने वाले सभी मार्ग पर वाहन चालक फंसे रहे. वाहन रेंगते हुए चल रहे थे, समय के साथ जाम लंबा होता गया. शाम साढ़े छह बजे साकची बाजार में प्रवेश करना दूभर हो गया था. पर्व-त्योहार में खरीदारी के लिए लोग अपने वाहनों से निकल थे. ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यवस्था नहीं किये जाने से सुबह 11 :30 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम में 6 बजे से रात 8:30 बजे तक स्थिति बदतर रही है. एमजीएम अस्पताल रोड में फंसी एंबुलेंस एमजीएम अस्पताल चौक के समीप सुबह से जाम लग रहा था. शाम में जाम में एबुलेंस फंस गयी. जाम हटाने के लिए पुलिस को उतरना पड़ा. चौक पर एक ट्रैफिक जवान तैनाता था, लेकिन कोई फायदा नहीं था. चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस ने बेरियर लगा यू टर्न बना दिया है. इससे परेशानी बढ़ गयी थी. शीतला मंदिर चौक : आधी सड़क पर ऑटो चालकों का कब्जा साकची शीतला मंदिर के चौक के पास आधी सड़क पर ऑटो चालक का कब्जा है. चौक के समीप सब्जी लदे वाहनों की पार्किंग होने, सड़क पर मवेशी बैठे रहने से अकसर जाम लगता है. शाम में कंपनी, कोचिंग सेंटर की छुट्टी की बाद जाम लगना तय है. बाराद्वारी रोड में लगता रहा जाम साकची बाराद्वारी रोड में अकसर जाम लगता है. बाराद्वारी मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है. काशीडीह से मानगो आने-जाने के लिए बाराद्वारी मोड़ के पास मुड़ते हैं. पुराना बस स्टैंड : सड़क पर हो रही पार्किंगपुराना मिनी बस स्टैंड रोड में मॉल में खरीदारी करने लोग आ रहे हैं. जेएनएसी की ओर से सड़क पर पार्किंग कराये जाने से जाम लग जा रहा है. मिनी बस स्टैंड : सड़क पर खड़ी रहती हैं बसेंमिनी बस स्टैंड के पास बस चालक मुख्य सड़क पर बस खड़ी कर देते हैं. पुलिस गोलचक्कर के पास जाम बढ़ने पर बेरियर लगा देती है. वाहनों की पार्किंग 9 नंबर स्टैंड से लेकर बसंत टॉकीज तक होने से जाम लग रहा है. बिष्टुपुर : क्रेन से पुलिस ने उठाया वाहनबिष्टुपुर में ट्रैफिक पुलिस ने चूनाशाह मजार के समीप, कमानी सेंटर के पास, बिरयानी हाउस, मोती महल के समीप नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त कर लिया. जुर्माना देने पर वाहनों को छोड़ा गया. रोड पर पार्किंग नहीं कराने का आदेश ट्रैफिक पुलिस ने साकची के माॅल संचालकों और पार्किंग ठेकेदार को सड़क पर पार्किंग न हो, यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साकची बंगाल क्लब से शताब्दी टावर तक मेन रोड पर वाहनों की पार्किंग होने से जाम लग रहा है.
Advertisement
साकची : ट्रैफिक सस्टिम फेल, रेंगते रहे वाहन (मनमोहन 18 से 20)
साकची : ट्रैफिक सिस्टम फेल, रेंगते रहे वाहन (मनमोहन 18 से 20)- घंटों जाम में फंसे रहे लोग, एमजीएम के पास एंबुलेंस फंसा जाम में संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा के पहले ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है. साकची में शुक्रवार की सुबह व शाम में जाम लगने से घंटों लोग फंसे रहे. शाम में साकची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement