बैंक में जरूरी काम है, तो 20 तक निबटायें -21 से 25 अक्तूबर के बीच सिर्फ 23 अक्तूबर काे खुलेंगे बैंकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबैंक में जरूरी काम है, तो 19 या 20 अक्तूबर को निबटा लें. 21 से 25 अक्तूबर के बीच सिर्फ 23 अक्तूबर को बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में 23 को बैंक में भीड़ अधिक होना तय है. झारखंड सर्किल में 23 काे बैंक खुलेंगे, जबकि पटना सर्किल में 21-25 तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. आरबीआइ के आदेश के अनुसार दाे दिनाें की लगातार छुट्टी के बाद तीसरे दिन बैंकाें काे अपने चेस्ट खाेलकर एटीएम में पैसे डालने हाेंगे. दुर्गापूजा के बाद दीपावली में भी बैंक कर्मचारियाें काे छुट्टियाें का ताेहफा मिलेगा. बैंकों में छुट्टी21 अक्तूबर (बुधवार) नवमी छुट्टी22 अक्तूबर (गुरुवार) दशहरा छुट्टी23 अक्तूबर (शुक्रवार) खुलेंगे बैंक 24 अक्तूबर (शनिवार) सेकेंड सेटरडे छुट्टी25 अक्तूबर (रविवार) साप्ताहिक छुट्टी दीपावली में सरकारीकर्मियों की चांदीइसबार दीपावली सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा लीव धमाका लेकर आ रही है. 9 व 10 नवंबर को अवकाश लेने वाले सरकारी कर्मचारी को आठ दिनाें की छुट्टियों का पैकेज का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. इसके तहत आठ नवंबर से 15 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान 9 नवंबर और 10 नवंबर को वर्किंग डे है. इन दो दिनों को सीएल से कवर कीजिए और आठ दिन की छुट्टी लीजिए. इस पैकेज का लाभ दूसरे जिलाें में रहने वाले या दीपावली पर कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे कर्मचारियों को मिलेगा. कुछ सरकारी कर्मचारियों ने अभी से ही इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए जाेड़-घटाव शुरू कर दिया है. 11 नवंबर : दीपावली का अवकाश12 नवंबर : गोवर्धन पूजा का अवकाश13 नवंबर : भैया दूज का अवकाश 14 नवंबर : सेकेंड सेटरडे का अवकाश15 नवंबर : रविवार की छुट्टी है ही16 नवंबर : साेमवार को खुलेंगे बैंक ———–आरबीआइ ने चेस्ट खाेलने की दी इजाजतलगातार छुट्टियां रहने पर ग्राहकाें काे परेशानी न हाे, इसकी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन काे लेनी हाेगी. आरबीआइ ने बैंक प्रबंधन काे निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार चेस्ट की सुविधा वाले बैंक शाखाआें को खाेलने के साथ पैसा एटीएम में डालने की व्यवस्था करनी होगी. वहीं आउटसोर्स वाले एटीएम खाली न हो, इसका ख्याल एजेंसी रखती है.
Advertisement
बैंक में जरूरी काम है, तो 20 तक निबटायें
बैंक में जरूरी काम है, तो 20 तक निबटायें -21 से 25 अक्तूबर के बीच सिर्फ 23 अक्तूबर काे खुलेंगे बैंकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबैंक में जरूरी काम है, तो 19 या 20 अक्तूबर को निबटा लें. 21 से 25 अक्तूबर के बीच सिर्फ 23 अक्तूबर को बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में 23 को बैंक में भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement