12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया की धुन पर थिरके लोग

डांडिया की धुन पर थिरके लोग (ऋषि)-बेल्डीह स्थित बीओसी पवेलियन मैदान में रास गरबा व डांडिया कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह स्थित बीअोसी पवेलियन मैदान में शुक्रवार रात जब गुजरात की डांडिया अौर राजस्थान के घूमर डांस की प्रस्तुति एक साथ हुई, तो कार्यक्रम में शामिल युवाओं के कदम थिरकने लगे. मारवाड़ी महिला मंच की […]

डांडिया की धुन पर थिरके लोग (ऋषि)-बेल्डीह स्थित बीओसी पवेलियन मैदान में रास गरबा व डांडिया कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह स्थित बीअोसी पवेलियन मैदान में शुक्रवार रात जब गुजरात की डांडिया अौर राजस्थान के घूमर डांस की प्रस्तुति एक साथ हुई, तो कार्यक्रम में शामिल युवाओं के कदम थिरकने लगे. मारवाड़ी महिला मंच की ओर से आयोजित रास गरबा में कोलकाता के म्यूजीशियन ईश्वर राव द्वारा छेड़ी गयी धुन पर हर उम्र के महिला-पुरुषों ने डांडिया रास किया. बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया. इस दौरान बच्चों के लिए बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट डांस और बेस्ट जोड़ी समेत अन्य प्रतियोगिताएं रखी गयीं. इससे पहले झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रादेशिक अध्यक्ष वीना खीरवाल, सचिव किरण देबुका व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया व लता अग्रवाल ने मां अंबे के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जैसे-जैसे शाम ढल रही थी, वैसे-वैसे कार्यक्रम में भीड़ बढ़ती जा रही थी. अंत तक समूह रास और फ्री स्टाइल डांडिया पर सभी के कदम थिरकते रहे. स्टेज पर सीमा जवानपुरीया, अन्नु संघी, प्रियंका देबुका, चारू अग्रवाल, वृंदा आगीवाल, नेहा देबुका, नीतू अग्रवाल व रजनी ने प्रस्तुति दी. दोस्तों का बना ग्रुप, साथ किया नृत्यकोई अपने खास दोस्त को साथ लेकर आया, तो किसी ने कार्यक्रम में ही नया दोस्त बना लिया. रोमांचक माहौल में दोस्तों के ग्रुप ने डांडिया रास में हिस्सा लिया. युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया पर नृत्य किया. डांस के साथ-साथ सेल्फी लेकर उन्होंने इस पल को संजो लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें