19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश (फोटो : उमा.)

छात्र-छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश (फोटो : उमा.)शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय कला उत्सव-2015 आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर साकची स्थित शारदामणि उच्च विद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें शहर समेत जिले भर के 25 स्कूलों […]

छात्र-छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश (फोटो : उमा.)शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय कला उत्सव-2015 आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर साकची स्थित शारदामणि उच्च विद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें शहर समेत जिले भर के 25 स्कूलों से आये लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक व दृश्य कला प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. नाटक में 10 स्कूलों के 90, संगीत में सात स्कूलों के 67 व नृत्य प्रतियोगिता में 19 स्कूलों से आये 154 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं दृश्य कला के तहत प्रतिभागियों ने चित्रांकन आदि जमा किया, जिसे वह तैयार करके लाये थे. प्रत्येक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी व ग्रुप राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. इसमें जिले से राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित व अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस आयोजन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के मिथिलेश मिश्र, सन्नी, सुरजीत गुहा, धीरेन व अन्य की सराहनीय भूमिका रही. चंदन मित्रा व प्रबाल देव ने तकनीकी सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें