बागबेड़ा के गाराबासा में दिखेगी सुप्रीम कोर्ट की अनुकृति (फोटो : बागबेड़ा-1)श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के पंडाल संग मां दुर्गा की प्रतिमा व मेला होगा आकर्षण का केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा के गाराबासा, लाल बिल्डिंग में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में इस बार भी धूमधाम से दुर्गात्सव का आयोजन किया गया है. इस बार कमेटी द्वारा दिल्ली स्थित उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की अनुकृति तैयार की जा रही है. समिति की ओर से बताया गया कि ओड़िशा से आये कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं, जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंडाल की लागत करीब चार लाख रुपये है. यहां मेला का भी आयोजन होगा. वहीं पंडाल के साथ इसमें स्थापित मां दुर्गा की मनोहारी प्रतिमा भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी. आयोजन के लिए इस बार भी कमेटी का गठन किया गया है. लाइसेंसी धर्मेंद्र सिंह निक्कू हैं. जबकि समिति में अजय सिंह चेयरमैन, महेश सिंह अध्यक्ष, अरविंद सिंह छोटू कार्यकारी अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, अमन सिंह, सोनू सिंह, मिट्ठू अग्रवाल उपाध्यक्ष, नीरज सिंह, आनंद जी ओझा, विभाष सिन्हा महासचिव, ओमप्रकाश ओझा, मनोज गुलाटी, प्रकाश सह कोषाध्यक्ष एवं भोंदु जी महाराज, अच्छेलाल जायसवाल, समरेश सिंह, महेश प्रसाद, रंजीत साव, संजय मिश्र व कुमार पांडेय संरक्षक हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में बिट्टू सिंह, राजा सिंह, शिवा सिंह, विक्की साहू, राहुल प्रजापति, अरविंद पांडेय, अंकित, प्रीतम व शेखर शामिल हैं.
Advertisement
बागबेड़ा के गाराबासा में दिखेगी सुप्रीम कोर्ट की अनुकृति (फोटो : बागबेड़ा-1)
बागबेड़ा के गाराबासा में दिखेगी सुप्रीम कोर्ट की अनुकृति (फोटो : बागबेड़ा-1)श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के पंडाल संग मां दुर्गा की प्रतिमा व मेला होगा आकर्षण का केंद्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा के गाराबासा, लाल बिल्डिंग में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में इस बार भी धूमधाम से दुर्गात्सव का आयोजन किया गया है. इस बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement