को-ऑपरेटिव कॉलेज में घुसे चोरों को छात्रों ने खदेड़ा, एक धराया – गुरुवार रात कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में घुसे थे तीन युवकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की सक्रियता से कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में चोरी की नीयत से घुसे युवकों की मंशा पर पानी फिर गया. घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. डिपार्टमेंट में तीन युवक घुस गये थे. बगल में स्थित हॉस्टल के छात्रों को किसी तरह इसकी जानकारी मिल गयी. उसके बाद छात्रों ने धावा बोल दिया. उन्हें देख कर युवक भागने लगे. उनमें दो भागने में कामयाब रहे, जबकि एक को छात्रों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.प्रभारी प्राचार्य ने की सराहना, बंटी मिठाईछात्रों की सक्रियता व कॉलेज की सुरक्षा के प्रति जागृति को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने छात्रों की सराहना की. इसके लिए हॉस्टल में छात्रों के बीच मिठाई बांटी गयी. उन्होंने कहा कि छात्रों की वजह से कॉलेज की परिसंपत्ति चोरी होने से बच गयी. नाइट गार्ड पर होगी कार्रवाईडॉ रजी ने बताया कि घटना को लेकर नाइट गार्ड पर कार्रवाई होगी. कॉलेज में नाइट गार्ड की तैनाती की गयी है. बावजूद कॉलेज परिसर व डिपार्टमेंट में बाहरी युवकों का प्रवेश कर जाना आश्चर्यजनक है.
Advertisement
को-ऑपरेटिव कॉलेज में घुसे चोरों को छात्रों ने खदेड़ा, एक धराया
को-ऑपरेटिव कॉलेज में घुसे चोरों को छात्रों ने खदेड़ा, एक धराया – गुरुवार रात कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में घुसे थे तीन युवकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की सक्रियता से कॉलेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में चोरी की नीयत से घुसे युवकों की मंशा पर पानी फिर गया. घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement