लुभा रही पंडालों की नक्काशी इस बार दुर्गा पूजा पंडाल घूमने जायें, तो एक नजर उनकी नक्काशी और स्थापत्य कला पर जरूर डालें. पंडालों के भीतर और बाहर की गयी बारीक नक्काशी आपकी आंखों को सुकून देगी. साथ ही कलाकारों के हुनर की दाद दिये बगैर भी आप नहीं रुक पायेंगे. बांस और बल्लियों के सहारे खड़े पंडालों के कई लेयरों पर जब आप 1500 छोटी-बड़ी मूर्तियां देखेंगे, तो दातों तले उंगली दबा लेंगे. दीवारों पर चिपकी ड्रैगन की 3डी प्रतिमाएं भी आपको जीवंत मालूम पड़ेंगीं. शहर के हर पंडाल में इस बार कुछ न कुछ नया जरूर किया गया है. कुछ चुनिंदा पंडालों की नक्काशी और स्थापत्य कला पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट…———————सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, बारीडीहपंडाल के बाहर-भीतर कई सारे छोटे मंदिरों का चित्रण किया गया है. इसमें कुल 1500 से भी ज्यादा मूर्तियां सजायी गयी हैं. इन मंदिरों में भगवान गणेश की प्रतिमा, कृष्ण व राधा की मूर्ति विराजमान हैं. पंडाल के अंदर का दृश्य भी मनोरम है. अंदर की तमाम सजावट को तांत द्वारा तैयार किया गया है. यहां तक कि इसका झूमर भी तांत द्वारा ही तैयार किया गया है. ——————-राम मंदिर, सोनारी पंडाल की साज-सज्जा दुर्गा शक्ति को दर्शाने के लिए की गयी है. पंडाल के बाहर हर दृश्य एक कहानी बयां कर रहा है. भगवान कृष्ण माखन चोरी कर रहे हैं, भगवान राम के वन गमन, समुद्र मंथन व सीता हरण आदि के दृश्य जीवंत प्रतीत हो रहे हैं. पंडाल के आंतरिक भाग में रबर फोम से कलाकृतियों को तैयार किया गया है. यह काफी सुंदर दिखायी दे रही है. ——————————सिनेमा मैदान, सिदगोड़ा यहां पर कैलाश पर्वत पर अन्य देवी-देवताओं के साथ शीर्ष पर भगवान शंकर विराजे हुये हैं. बाहर के चित्रण में देवी राक्षसों का वध करते दिखायी देंगी. गुफा के भीतर से अंदर जाने के बाद अंदर का नजारा काफी सुंदर होगा. इसमें चूड़ी, चमकी व कपड़े द्वारा रंगोली बनायी गयी है. कई आकृतियों को भी उकेरा गया है. पंडाल के बीच में लगाया गया झूमर कई मायने में खास है. ————————–सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब, (एस टाइप) आदित्यपुरपंडाल की दीवारों से लेकर शिखर तक पर इतिहास की झलक दिखती है. पंडाल के बाहर भगवान नरसिम्हा हिरण्यकश्यप का वध करते दिखायी दे रहे हैं, तो अन्य स्थानों पर भगवान बुद्ध, भगवान गणेश, युद्ध, महाभारत काल के दृश्य उकेरे गये हैं. शीर्ष से लेकर शिखर तक सुनहरे व काले रंगों की मदद से अद्भूत दृश्यों का चित्रण मन मोह लेता है. इसमें हाथी, ढोल-नगाड़े बजाते लोग व देवी-देवताओं के दृश्य खास हैं. इन तमाम दृश्यों को फाइबर पर उकेरा गया है. ————————-जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, आदित्यपुर शीर्ष द्वारा के दीवारों पर शेषनाग पर सवार भगवान विष्णु की झलक दिखायी देती है. तमाम बाहरी दीवारों पर थर्मोकोल द्वारा सुनहरे रंग में सजी शिल्प कला भी खास है. दीवारों पर नमस्कार मुद्रा में कई मूर्तियां बनायी गयी हैं. पंडाल का आंतरिक भाग स्वर्ण महल जैसा दिखता है. दीवारों पर भगवान परशुराम, राम, नरसिम्हा, विष्णु की मूर्तियां (बराह रूप, कुर्मू रूप, मत्सय रूप) खास हैं. शिखर पर तीन झूमर आलीशान महल का लुक दे रहे हैं. बाहर स्वागत मुद्रा में कमल के फूलों में अप्सराएं आकर्षित कर रही हैं. पंडाल की दायीं तरफ डॉ अब्दुल कलाम की सैंड आर्ट काफी प्रभावित करती है. ————————कदमा रानीकुदर हिन्द क्लब सार्वजनिनपंडाल में घूसने के साथ ही करीब 6 ड्रैगन स्वागत मुद्रा में खड़े दिखायी देते हैं. ये हरे ड्रैगन खास हैं. रात के समय इनपर बिखेरी जाने वाली लाइटिंग से अलग लुक दिखता है. पाट द्वारा मूर्ति का निर्माण किया गया है. देवी-देवताओं के वस्त्रों का निर्माण करने के लिए गन्ने के छिलके का प्रयोग किया गया है. पंडाल के इंटीरियर को सजाने के लिए पाट की लकड़ी को तराशा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लुभा रही पंडालों की नक्काशी
लुभा रही पंडालों की नक्काशी इस बार दुर्गा पूजा पंडाल घूमने जायें, तो एक नजर उनकी नक्काशी और स्थापत्य कला पर जरूर डालें. पंडालों के भीतर और बाहर की गयी बारीक नक्काशी आपकी आंखों को सुकून देगी. साथ ही कलाकारों के हुनर की दाद दिये बगैर भी आप नहीं रुक पायेंगे. बांस और बल्लियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement