सबुज कल्याण संघ में बांग्ला जात्रा आजजमशेदपुर. सबुज कल्याण संघ टेल्को में दुर्गापूजा पर शुक्रवार शाम सात बजे से बांग्ला जात्रा आयोजित होगा. इस दौरान कोलकाता के श्री चैतन्य बेरा ग्रुप द्वारा मां एक मंदिर बांग्ला जात्रा पेश किया जायेगा. जिसमें टीवी कलाकार सुभोश्री, रिमझिम बनर्जी, रूमा दासगुप्ता व पुष्पेंद्र मुखर्जी मुख्य चरित्र निभायेंगे. दालान बाड़ी ठाकुरायिन के रूप नजर आयेगी मां दुर्गासबुज कल्याण संघ में इस बार पूजा मंडप की सज्जा बंगाल के दालान बाड़ी का रूप दिया जा रहा है. वहीं मां दुर्गा का स्वरूप भी दालान बाड़ी की ठाकुरयिन के जैसा होगा. शहर के प्रसिद्ध कलाकार केदार मल्लिक करीब 30 हजार रुपये लागत वाली इस प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. बांग्ला तांतेर साड़ी में सजी धजी मां की प्रतिमा भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र होंगी. वहीं महापंचमी की शाम में सात बजे पंडाल का उदघाटन टाटा मोटर्स प्लांट एबी लाल एवं भारती लाल करेंगे. इस दौरान संघ द्वारा सांस्कृतिक आगमनी संध्या आयोजित होगी.
Advertisement
सबुज कल्याण संघ में बांग्ला जात्रा आज
सबुज कल्याण संघ में बांग्ला जात्रा आजजमशेदपुर. सबुज कल्याण संघ टेल्को में दुर्गापूजा पर शुक्रवार शाम सात बजे से बांग्ला जात्रा आयोजित होगा. इस दौरान कोलकाता के श्री चैतन्य बेरा ग्रुप द्वारा मां एक मंदिर बांग्ला जात्रा पेश किया जायेगा. जिसमें टीवी कलाकार सुभोश्री, रिमझिम बनर्जी, रूमा दासगुप्ता व पुष्पेंद्र मुखर्जी मुख्य चरित्र निभायेंगे. दालान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement