19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनवायस डिटेल भरने में व्यापारियों को राहत (चेंबर 1)

इनवायस डिटेल भरने में व्यापारियों को राहत (चेंबर 1)-सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधियों ने की सेल्स टैक्स सचिव व कृषि सचिव से की मुलाकातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में वाणिज्यकर सचिव सह आयुक्त निधि खरे से रांची स्थित उनके कार्यालय में मिला. श्रीमती खरे ने […]

इनवायस डिटेल भरने में व्यापारियों को राहत (चेंबर 1)-सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधियों ने की सेल्स टैक्स सचिव व कृषि सचिव से की मुलाकातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में वाणिज्यकर सचिव सह आयुक्त निधि खरे से रांची स्थित उनके कार्यालय में मिला. श्रीमती खरे ने आश्वासन दिया कि दूसरी तिमाही (सेकेंड क्वार्टर) में व्यापारियों को इनवायस डिटेल्स देना अनिवार्य नहीं होगा. अगले (तीन माह के) त्रैमासिक विवरणी के साथ यह अनिवार्य हो जायेगा. इनपुट टैक्स मुद्दे पर उन्होंने चेंबर से कन्ज्यूमेबल के लिए सुझाव मांगा. नोटिफिकेशन पर नियम बनने तक कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया. उन्होंने नोटिफिकेशन नियम में संशोधन पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आइटीसी के स्टॉक ट्रांसफर के प्रावधान पर पुनर्विचार किया जा रहा है. सचिव सह आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसी महीने एडवायजरी कमेटी का गठन कर बैठक करायी जायेगी. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से रांची स्थित उनके कार्यालय में भेंट की. उन्हें कृषि बाजार समिति से 1 प्रतिशत टैक्स समाप्त करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि चेंबर की मांगों पर विचार होगा. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष मानव केडिया, सचिव दिलीप गोलेछा व कार्यसमिति सदस्य किशोर गोलेछा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें