24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुवर्णरेखा परियोजना में वन अधिनियमों का पालन नहीं (फोटो सुवर्णरेखा 1)

सुवर्णरेखा परियोजना में वन अधिनियमों का पालन नहीं (फोटो सुवर्णरेखा 1) – वन विभाग ने परियोजना के पदाधिकारियों को भेजा अंतिम नोटिस परियोजना को इन शर्तों का करना है अनुपालन 1. जंगल के बदले मिली जमीन पर फिर से जंगल लगे2. जंगल के आसपास पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये3. दलमा जंगल के हाथियों के […]

सुवर्णरेखा परियोजना में वन अधिनियमों का पालन नहीं (फोटो सुवर्णरेखा 1) – वन विभाग ने परियोजना के पदाधिकारियों को भेजा अंतिम नोटिस परियोजना को इन शर्तों का करना है अनुपालन 1. जंगल के बदले मिली जमीन पर फिर से जंगल लगे2. जंगल के आसपास पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये3. दलमा जंगल के हाथियों के आने जाने के लिए बने कोरिडोर नाकाफी है, जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है4. पेड़ों के टूटने व गिरने से रोकने के साथ मजदूरों की मदद से चारों ओर पिलर लगाया जाये5. आरसीसी का पिलर लगाकर काम कराने के साथ ही पानी के बहाव की व्यवस्था हो6. वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम करना हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुवर्णरेखा परियोजना में वन अधिनियमों का अनुपालन नहीं करने का मामला आया है. कई बार के स्टेज-2 के क्लियरेंस के लिए लगी शर्तों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए वन विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर वन विभाग दबाव बना रहा है. अगर सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया तो, संबंधित अधिकारियों को वन कानून के तहत जेल भेजा जा सकता है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के गाइडलाइन का अ़नुपालन करने के लिए परियोजना के अधिकारियों को अंतिम नोटिस भेजा गया है. दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधीन 145.26 हेक्टेयर जमीन है, जबकि 1800.81 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. भारत सरकार ने स्टेज टू का क्लियरेंस शर्तों के आधार पर किया है, लेकिन उन शर्तों का अनुपालन नहीं किये जाने पर वन विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शर्तों का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई : संरक्षकवन संरक्षक सत्यजीत सिंह ने बताया कि अगर शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया, तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. विभाग अपना काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें