जमशेदपुर: परसुडीह के बारीगोड़ा से अपहृत टेल्को शिक्षा निकेतन के प्लस वन का छात्र अंकुर राज श्रीवास्तव की साइकिल पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के आउट गेट के बाहर से बरामद किया. पुलिस के हाथ कई प्रेम पत्र लगे हैं. पुलिस अंकुर की प्रेमिका के मोबाइल नंबर और तकनीकी सेल के माध्यम से सुराग ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. अंकुर राज के फेसबुक पर भेजे गये धमकी भरे एसएमएस के बारे में भी पता लगा रही है. जिस नंबर से फेसबुक में मैसेज आया था, उसने मुकेश साव नाम अंकित किया है.
मालूम हो कि 11 अक्तूबर की सुबह अंकुर राज घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर साइकिल से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. दूसरे दिन उसके फोन पर एक युवती से दोस्ती छोड़ने और बुरे परिणाम भुगतने का मैसेज आया. इसके बाद परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया.
स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. अंकुर की साइकिल टाटानगर स्टेशन के बाहर मिलने से पुलिस जांच कर रही है कि कहीं अंकुर दोस्तों के साथ घूमने तो नहीं चला गया. पुलिस की टीम ने अंकुर के पिता और चाचा के साथ टाटानगर स्टेशन के इन व आउट गेट में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. समाचार लिखे जाने तक अंकुर की तस्वीर कैमरे में कैद नहीं नजर आयी.