13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दिन अनुपस्थित रहे, तो घर भेजा जायेगा सर्टिफिकेट : वीसी

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के सत्र 2015-16 में एमए पार्ट वन में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से कक्षाएं करनी होंगी. विद्यार्थी यदि लगातार 30 दिनों तक अनुपस्थित रहे, तो विद्यार्थी के नामांकन के दौरान जमा कराये गये सर्टिफिकेट के साथ सारे कागजात को डाक के माध्यम से उसके पते पर भेज दिया जायेगा. इसके […]

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के सत्र 2015-16 में एमए पार्ट वन में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से कक्षाएं करनी होंगी. विद्यार्थी यदि लगातार 30 दिनों तक अनुपस्थित रहे, तो विद्यार्थी के नामांकन के दौरान जमा कराये गये सर्टिफिकेट के साथ सारे कागजात को डाक के माध्यम से उसके पते पर भेज दिया जायेगा. इसके बाद उन्हें एक साल के बाद ही किसी विभाग अथवा कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा.

शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई : कोल्हान विवि प्रबंधन पढ़ाई से संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करेगा. समय पर यदि शिक्षक कक्षा में नहीं पहुंचते हैं, तो उसके खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई करेगा.

पीजी विभाग के सभी विषयों की पढ़ाई आरंभ : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में एमए के सभी विषयों की पढ़ाई आरंभ हो गयी है. रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित आदि विषयों की भी पढ़ाई आरंभ हो गयी है. वहीं इतिहास, दर्शनशास्त्र समेत सभी विषयों की पढ़ाई गुरुवार से सुबह 11 बजे से आरंभ होगी.

”75 % उपस्थिति नहीं होने पर छात्र को परीक्षा फार्म भरने नहीं दिया जायेगा. सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों को यह आदेश जारी कर दिया गया है. डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें