छह हिस्से में रहेगी शहर की सुरक्षादुर्गा पूजा को लेकर डीसी-एसएसपी का संयुक्त आदेश जारीपूजा में होगी 243 दंडाधिकारियों की तैनाती, फोर्स तैनात- 6 सुपर जोनल अौर 25 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात- जिला नियंत्रण कक्ष में 30 अौर घाटशिला अनुमंडल में 15 दंडाधिकारी रहेंगे रिजर्व- ज्यादा भीड़-भाड़ वाले अौर संवेदनशील पूजा पंडालों में वाच टावर बनाने का निर्देश- शहर के प्रवेश के चार स्थानों पर होगी सिटी सीलिंग की व्यवस्था ——————शहर के छह सुपर जोनल क्षेत्र व अधिकारी सुपर जोन क्षेत्र- सुपर जोनल दंडाधिकारी- पुलिस पदाधिकारीगोलमुरी/साकची/गोविंदपुर/बिरसानगर-जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा- सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानीसिदगोड़ा/सीतारामडेरा/ मानगो अंचल-डीटीअो संजय पीएम कुजूर- डीएसपी मुख्यालय 1 केएन मिश्राकदमा/सोनारी- जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी- डीएसपी मुख्यालय 2 एके पांडेयबागबेड़ा/सुंदरनगर/परसुडीह/जुगसलाई- एसअोआर बिंदेश्वरी ततमा- डीएसपी विधि व्यवस्था वीएन सिंहएमजीएम/आजादनगर/पटमदा/कमलपुर/बोड़ाम- डीसीएलआर मनोज रंजन- डीएसपी पटमदा अमित सिंहबिष्टुपुर/सीसीआर-एडीएम बाल किशुन मुंडा- डीएसपी सीसीआर जसिंता केरकेट्टा———————–वरीय संवाददाता : जमशेदपुरदुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. पूर्व के आदेशनुसार पूरा जिला 25 जोन में तथा शहर की सुरक्षा 6 सुपर जोन में रहेगी. सुपर जोनल अधिकारियों के साथ-साथ डीएसपी स्तर के पदाधिकारी अौर क्यूआरटी फोर्स को तैनात किया गया है. सुपर जोनल व्यवस्था से शहर की सुरक्षा व्यवस्था बांटी गयी है. पूरे जिले में दुर्गापूजा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 243 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारियों के साथ-साथ फोर्स व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त विसर्जन के लिए घाटों पर 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक रहेगी. ————–चार स्थानों पर सिटी सीलिंग की व्यवस्थाजारी संयुक्त आदेश में पारडीह चौक, डिमना चौक, मानगो पुल अौर सुंदर नगर चौक पर सिटी सीलिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी द्वारा इन प्वाइंट पर जांच अभियान चलाया जायेगा तथा विशेष परिस्थिति में सिटी को सील किया जायेगा. संयुक्त आदेश में ज्यादा भीड़-भाड़ वाले अौर संवेदनशील पूजा पंडालों में वाच टावर बनाने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छह हस्सिे में रहेगी शहर की सुरक्षा
छह हिस्से में रहेगी शहर की सुरक्षादुर्गा पूजा को लेकर डीसी-एसएसपी का संयुक्त आदेश जारीपूजा में होगी 243 दंडाधिकारियों की तैनाती, फोर्स तैनात- 6 सुपर जोनल अौर 25 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात- जिला नियंत्रण कक्ष में 30 अौर घाटशिला अनुमंडल में 15 दंडाधिकारी रहेंगे रिजर्व- ज्यादा भीड़-भाड़ वाले अौर संवेदनशील पूजा पंडालों में वाच टावर बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement