12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिला कड्सि गार्डेन में मना ऑरेंज डे, (फोटो : यू डायस ट्रेनिंग)

निर्मला किड्स गार्डेन में मना ऑरेंज डे, (फोटो : यू डायस ट्रेनिंग) फ्लैग ::: एमआइएस में डाटा इंट्री का प्रशिक्षण जमशेदपुर. मानगो से पोस्टऑफिस रोड स्थित निर्मला किड्स गार्डेन में ऑरेंज डे मनाया गया. इसमें स्कूल के बच्चे ऑरेंज कलर की पोशाक पहन कर आये. उन्हें ऑरेंज कलर का महत्व व इस रंग की फल-सब्जियों […]

निर्मला किड्स गार्डेन में मना ऑरेंज डे, (फोटो : यू डायस ट्रेनिंग) फ्लैग ::: एमआइएस में डाटा इंट्री का प्रशिक्षण जमशेदपुर. मानगो से पोस्टऑफिस रोड स्थित निर्मला किड्स गार्डेन में ऑरेंज डे मनाया गया. इसमें स्कूल के बच्चे ऑरेंज कलर की पोशाक पहन कर आये. उन्हें ऑरेंज कलर का महत्व व इस रंग की फल-सब्जियों की उपयोगिता बतायी गयी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अंजलि सिंह, रोमी गांगुली, रानी, शीला आदि उपस्थित थीं.——————————————अकाउंटेंट‍्स को दिया गया यू डायस डाटा इंट्री प्रशिक्षणजमशेदपुर : वर्ष 2015-16 के शैक्षणिक आंकड़े के संकलन के लिए जिले में यू डायस प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय स्थित एमआइएस सेल में एमआइएस प्रभारी राजेश कुमार द्वारा ऑरेटर्स व एकाउंटेंट्स को यू डायस डाटा इंट्री का प्रशिक्षण दिया गया. इससे पूर्व जिले से सभी प्रखंडों में गत 15 से 26 सितंबर तक प्रशिक्षण हुआ था. इसमें हर कोटि के प्रत्येक विद्यालय के एक-एक शिक्षक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें