कोल्हान के 15 हजार परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन- राज्य में एक लाख परिवारों को मिलेगा लाभ- शुल्क अॉयल कंपनी अौर सरकार वहन करेगी————————-जिलावार मुफ्त कनेक्शन पूर्वी सिंहभूम : 4627 परिवारपश्चिम सिंहभूम : 5986 परिवारसरायकेला-खरसावां : 5036वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले राज्य के एक लाख परिवार को सरकार मुफ्त गैस (एलपीजी ) कनेक्शन देगी. वहीं कोल्हान के 15,649 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. गैस कनेक्शन के लिए लगने वाले 2518.50 रुपये में से 16 सौ रुपये अॉयल मार्केटिंग कंपनी बीपीएल सीएसआर के तहत वहन करेगी. वहीं शेष राशि राज्य सरकार अॉयल मार्केटिंग कंपनी को भुगतान करेगी. 30 सितंबर 2015 को जारी विभागीय संकल्प के आलोक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने, महिलाअों की स्वास्थ्य सुरक्षा, गैर परंपरागत स्वच्छ इंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित एवं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले एक लाख परिवारों को घरेलू गैस (एलपीजी) अनुदानित दर पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. राज्य में कुल 2,54,48, 575 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार हैं. सचिव के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने एलपीजी सेवा देने वाली विभिन्न अॉयल कंपनियों को आदेश के अनुपालन के लिए पत्र लिखा है.
Advertisement
कोल्हान के 15 हजार परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन
कोल्हान के 15 हजार परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन- राज्य में एक लाख परिवारों को मिलेगा लाभ- शुल्क अॉयल कंपनी अौर सरकार वहन करेगी————————-जिलावार मुफ्त कनेक्शन पूर्वी सिंहभूम : 4627 परिवारपश्चिम सिंहभूम : 5986 परिवारसरायकेला-खरसावां : 5036वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले राज्य के एक लाख परिवार को सरकार मुफ्त गैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement