17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी प्रेमचंद्र की सरलता व सामाजिकता को अपनायें : डॉ अफसर काजमी (फोटो : 14 केसीसी-1 व 2)

मुंशी प्रेमचंद्र की सरलता व सामाजिकता को अपनायें : डॉ अफसर काजमी (फोटो : 14 केसीसी-1 व 2)सेंट्रल करीमियी प्लस टू स्कूल में मुंशी प्रेमचंद कल और आज विषयक संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सेंट्रल करीमिया प्लस टू में स्कूल की संस्था बज्मे करीम की ओर से बुधवार को मुंशी प्रेमचंद्र पर आधारित एक संगोष्ठी […]

मुंशी प्रेमचंद्र की सरलता व सामाजिकता को अपनायें : डॉ अफसर काजमी (फोटो : 14 केसीसी-1 व 2)सेंट्रल करीमियी प्लस टू स्कूल में मुंशी प्रेमचंद कल और आज विषयक संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित सेंट्रल करीमिया प्लस टू में स्कूल की संस्था बज्मे करीम की ओर से बुधवार को मुंशी प्रेमचंद्र पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय था मुंशी प्रेमचंद्र कल और आज. इसमें मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज पीजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ अफसर काजमी ने मुंशी प्रेमचंद्र की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा दौर में उनकी आवश्यकता पर बल दिया. बज्मे करीम के अध्यक्ष डॉ आले अली ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र हमेशा ही सामाजिक सदभावना के समर्थक रहे. इसलिए हमें आज भी एक ऐसे ही मुंशी प्रेमचंद्र की आवश्यकता है. सेंट्रल करीमिया प्लस टू की इंचार्ज शमा परवीन ने मुंशी प्रेमचंद्र के समाज और विशेष रूप से महिलाओं के प्रति योगदान को उजागर किया. इससे पूर्व डॉ काजमी ने तेलावते कोरान से संगोष्ठी की शुरुआत की. स्कूल के प्रधानाचार्य असलम परवेज ने स्वागत भाषण किया. उजमा आदिल, अफसरा और सबा परवीन ने नाते पाक प्रस्तुत किया. छात्रा नगमा खानम ने हिंदी, आफरीन परवीन ने उर्दू व लायका तबस्सुम ने अंग्रेजी भाषण और सबा परवीन ने गजल प्रस्तुत किया. सानिया यासमीन ने मुंशी प्रेमचंद्र और समाज के परिवेश पर वक्तव्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स जीनत नाज, नायला खातून, तलत बेगम, कुतुबुद्दीन, आरिफ, साजिद, नसरीन, ख्वाजा मुजीब व अन्य की सराहनीय भूमिका रही. हाफीज आरीफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें