जमशेदपुर : बर्मामाइंस भक्तिनगर में मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों ने एक- दूसरे के खिलाफ देर रात थाना में लिखित शिकायत की है. घायलों में कमल कुमार महतो, पप्पू साहू व अजय साहू शामिल हैं. एक पक्ष से कमल कुमार के मुताबिक वह शाम पांच बजे भगीना को विडियो गेम खरीदने के लिए बाजार ले जा रहा था.
इस बीच मंगला मंदिर के पास पप्पू साहू, अजय साहू, महेश साहू व अन्य दो युवक गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर पेप्पी की बोतल से सिर पर हमला किया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के पप्पू साहू के मुताबिक कमल कुमार टॉप सिक्यूरिटी में काम करता है. किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ. विरोध करने पर तलवार से हमला किया. उसके हाथ में गंभीर चोट लगी है. बीच बचाव में उसके दोस्त भी घायल हो गये. पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.