28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कन्वाई चालकों का प्रिंसिपल इंप्लायर है टाटा मोटर्स (मनमोहन 3)

कन्वाई चालकाें का प्रिंसिपल इंप्लायर है टाटा माेटर्स (मनमोहन 3)- पीएफ कमिश्नर नेे सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 975 चालकाें में खुशी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पीएफ कमिश्नर जय कुमार की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि टीटीसीए के अधीन कार्यरत 975 कन्वाई चालक टाटा माेटर्स के कर्मचारी हैं. टाटा माेटर्स की गाड़ियाें काे गंतव्य तक पहुंचाने […]

कन्वाई चालकाें का प्रिंसिपल इंप्लायर है टाटा माेटर्स (मनमोहन 3)- पीएफ कमिश्नर नेे सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 975 चालकाें में खुशी उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पीएफ कमिश्नर जय कुमार की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि टीटीसीए के अधीन कार्यरत 975 कन्वाई चालक टाटा माेटर्स के कर्मचारी हैं. टाटा माेटर्स की गाड़ियाें काे गंतव्य तक पहुंचाने का काम टीटीसीए करता है. टीटीसीए का अपना ट्रांसपाेर्ट वर्क नहीं है. पीएफ कमिश्नर के इस फैसले से वर्षाें से आंदाेलन कर रहे कन्वाई चालकाें के चेहरे पर खुशी है. मंगलवार काे पीएफ कमिश्नर ने उक्त जानकारी दी. इसके बाद मानगाे स्थित पीएफ कार्यालय के सामने समर्थन में नारेबाजी की गयी. बुधवार काे कन्वाई यार्ड के पास विजय समाराेह का आयाेजन होगा. पीएफ कमिश्नर के फैसले की मूल प्रति के लिए कन्वाई चालक संघ का नेतृत्व कर रहे झामुमाे नेता बाबर खान ने आवेदन कर दिया है. साै से अधिक पन्नाें की कॉपी 4-5 दिनाें में उन्हें मिल जायेगी. इसके बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी. गौरतलब हो कि 2006 में पीएफ कार्यालय के आदेश पर टाटा माेटर्स ने कन्वाई चालकाें के पीएफ मद में 5 कराेड़ रुपये जमा कराये थे. इसके बाद मामले काे हाइकाेर्ट अाैर सुप्रीम काेर्ट में ले जाया गया. चार वर्ष पूर्व दाेनाें जगह से मामले की सुनवाई के लिए पीएफ कमिश्नर काे जिम्मेदारी दी गयी. पीएफ कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में काफी गवाहाें के बयान, क्रॉस एग्जामिन, कई सबूताें का गंभीर अध्ययन के बाद उन्हाेंने फैसला सुनाया है. अब न्यूनतम मजदूरी का आंदोलन होगा तेजइस संबंध में कन्वाई चालकाें का नेतृत्व कर रहे बाबर खान ने बताया कि पीएफ का फैसला नहीं हाेने कारण न्यूनतम मजदूरी का मामला भी नहीं सुलझ पा रहा था. अब न्यूनतम मजदूरी के लिए आंदाेलन तेज किया जायेगा. कन्वाई के 975 चालकाें काे पहले टीटीसीए और टाटा माेटर्स अपना कर्मचारी नहीं मानते थे. फैसले ने साफ कर दिया है कि कन्वाई चालक टीटीसीए के माध्यम से टाटा माेटर्स के मजदूर हैं. मौके पर प्रमाेद लाल, ज्ञान सागर प्रसाद, सुमन महताे, अमरनाथ चाैबे, लालटू महताे, हरि शंकर प्रसाद, गुरमित सिंह गिल, नांटू सरकार सुरेश झा, दिनेश पांडेय, माेहम्मद सलीम, इंदरपाल सिंह, ज्ञान सिंह, इददाैलाह, बाबू, शाहिद हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें