जमशेदपुर : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती की सुशीला देवी (66) की मंगलवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना 9 अक्तूबर 15 की है. वह सुबह टहलने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान बर्मामाइंस टेंपो स्टैंड के पास बाइक की चपेट में अा गयी. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी थी.
वहीं बाइक सवार फरार हो गया. लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में महिला के बेटा मुकून पांडेय ने बर्मामाइंस थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
गम्हरिया : जलने पर महिला की मौत
जमशेदपुर : गम्हरिया के डोडरा गांव की पूर्णिमा गोराई (17) की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 12 अक्तूबर को खाना पकाने के दौरान वह जल गयी थी. उसे टीएमएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
पोटका : गिरने से युवक की मौत जमशेदपुर : हीरापुर बाकुड़ी के शुबेंदू कोले की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वह हाता स्थित एक कैमिकल कंपनी में काम करता था. वह हाता से पोटका किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान वह बाइक से गिर कर बेहोश हो गया था.