छोटा गम्हरिया : श्रमदान से की सड़क मरम्मत-फोटो 13 जीएमएच 1 (श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करते ग्रामीण)गम्हरिया. जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा-लगा कर थक चुके छोटा गम्हरिया पंचायत के वार्ड दो स्थित भोजपुर कॉलोनी के लोगों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी. मंगलवार को ग्रामीणों ने जर्जर सड़क में जगह-जगह स्लैग डालकर चलने लायक बनाया. इस मौके पर नीरज, श्यामल, विवेक, रवि, अजय, इंद्रजीत व शैलेंद्र आदि उपस्थित थे.20 वर्षों से मिल रहा है आश्वासनलोगों ने बताया कि बस्ती की सड़क 20 वर्षों से जर्जर है. सड़क मरम्मत के लिए सांसद, विधायक, जिला परिषद व मुखिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया. वोट बहिष्कार का निर्णयभोजपुर कॉलोनी वासियों ने बताया कि पंचायत जनप्रतिनिधि बस्ती के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. इस कारण पांच वर्षों में उक्त बस्ती में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. इसे देखते हुए लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार कर विरोध जताने का निर्णय लिया है.