जमशेदपुर. बिष्टुपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार बाइक ने मां-बेटी की जान ले ली. बागबेड़ा सीपी टोला की रहनेवाली करिश्मा कुमारी और उसकी मां यमुना देवी को जिंजर होटल के पास बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवकों में से तौसीफ रजा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फईम मौके से फरार हाे गया.
दोनों जुगसलाई के रहनेवाले हैं.मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात साढ़े आठ बजे करिश्मा एक कपड़े के दुकान से काम खत्म कर अपनी मां के साथ पैदल ही घर लौट रही थी. उसी समय तेज रफ्तार बाइक (जेएच 05 एएच 6662) ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्के के कारण दाेनों सड़क पर गिर गयीं.
दोनों के सिर पर गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोगों ने दोनों काे टीएमएच में भरती कराया. टीएमएच के अनुसार, करिश्मा की रास्ते में ही मौत हो गयी थी, जबकि मां यमुना देवी ने इलाज के दौरान रविवार की रात डेढ़ बजे दम तोड़ दिया. सोमवार को करिश्मा के पति कुंदन दास के बयान पर बिष्टुपुर थाना में लापरवाही से तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.